अपडेटेड 15 February 2024 at 18:40 IST

Haldwani Violence: बनभूलपुरा में 7 दिन बाद कर्फ्यू में ढील, खुली रहेंगी जरूरी सामानों की दुकानें

Haldwani Violence: हल्द्वानी में हिंसा के बीच बनभूलपुरा में सात दिन बाद कर्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी।

Follow : Google News Icon  
Haldwani curfew Updates
हल्द्वानी में हिंसा के बीच कर्फ्यू में ढील | Image: ANI

Haldwani Violence: उत्तराखंड में हल्द्वानी प्रशासन ने सात दिन बाद, बृहस्पतिवार को बनभूलपुरा शहर में कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी। बनभूलपुरा में एक ‘‘अवैध’’ मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था।

नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ढील दी जाएगी। बनभूलपुरा के बाकी इलाकों में सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक दो घंटे के लिए कर्फ्यू में रियायत दी गयी।

आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी और निवासियों को आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। ढील की अवधि के दौरान बनभूलपुरा निवासियों की आवाजाही कर्फ्यू वाले क्षेत्र तक ही सीमित रहेगी, उसके बाहर नहीं।

Advertisement

आवश्यक आपूर्ति वाले वाहन इलाके में तब ही चल सकते हैं जब उनके पास संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पास होगा। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के तहत इलाके में छात्रों को प्रवेश पत्र दिखाने पर उनकी बोर्ड, विश्वविद्यालय या अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए उन्हें केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।

Advertisement

बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हिंसा भड़कने के बाद बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया था।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड BJP के प्रमुख महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 17:53 IST