अपडेटेड 7 December 2024 at 20:19 IST

हैकर ने मेरे स्मार्टफोन और लैपटॉप हैक किए, क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर मांग की : सैम पित्रोदा

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि उनके स्मार्टफोन, लैपटॉप और सर्वर को पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार हैक किया गया है और हैकर उन्हें धमकियां दे रहे है।

Follow : Google News Icon  
हैकर ने मेरे स्मार्टफोन और लैपटॉप हैक किए, क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर मांग की : सैम पित्रोदा
स्मार्टफोन और लैपटॉप हैक | Image: स्मार्टफोन और लैपटॉप हैक

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि उनके स्मार्टफोन, लैपटॉप और सर्वर को पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार हैक किया गया है और हैकर उन्हें धमकियां दे रहे हैं तथा क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग कर रहे हैं।

पित्रोदा ने एक ईमेल संदेश में कहा, "हैकर ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वे मेरे नेटवर्क के लोगों से संपर्क करके मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए बदनामी और गलत सूचना अभियान चलाएंगे।"

मेल में लिखा गया है, "मैं आपके ध्यान में एक महत्वपूर्ण मामला लाना चाहता हूं। पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है और गंभीर रूप से छेड़छाड़ की गई है।"

परिवार और दोस्तों को संबोधित ईमेल में, "इंडियन ओवरसीज कांग्रेस " के प्रमुख ने उनसे आग्रह किया कि वे किसी भी अज्ञात मेल आईडी या मोबाइल नंबर से उनके बारे में आने वाले किसी भी ईमेल या संदेश को "न खोलें", किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और डाउनलोड न करें।

उन्होंने कहा कि इनमें मैलवेयर हो सकता है जो उनके उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। पित्रोदा ने आगे कहा कि वह यात्रा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने शिकागो लौटने पर तत्काल कार्रवाई करने की योजना बनाई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बदायूं के सूर्यकुंड में VHP ने लगाए शिवलिंग और नंदीबाबा दबाने का आरोप

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 20:19 IST