अपडेटेड 25 January 2024 at 14:13 IST

Gyanvapi को लेकर बड़ा अपडेट, ASI सर्वे की रिपोर्ट अगले सप्ताह होगी सार्वजनिक

Gyanvapi ASI Survey Report Breaking: ज्ञानवापी मामले में अगले हफ्ते दोनों पक्षों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Gyanvapi ASI Survey Report made to be Public
ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट | Image: PTI

(राघवेंद्र पांडेय)

Gyanvapi ASI Survey Report Breaking: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने 24 जनवरी को ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि रिपोर्ट आज दोनों पक्षों को सौंप दिया जाएगा। लेकिन अब खबर सामने आई है कि अगले हफ्ते दोनों पक्षों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सोमवार या मंगलवार तक दोनों पक्षों को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 6 फरवरी को तय हुई है।

हिन्दूपक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने इस मामले में कहा कि वजू खाने की सफाई भी हो गई है। दिव्य और भव्य शिवलिंग दिख रहा है, हम लोग चाहते हैं कि इस जगह का भी सर्वे हो जाए। मदन मोहन यादव ने कहा कि हम लोग अपनी तैयारी कर चुके हैं, चाहे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट हो हाई कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट हर जगह अपनी बात रखेंगे। सर्वे रिपोर्ट हम लोगों के जीत का आधार बनेगा।

4 हिस्सों में बंटा है ज्ञानवापी परिसर

ज्ञानवापी विवादित परिसर चार हिस्से में बंटा है, जो इस तरह से है-

Advertisement

1- श्रृंगार गौरी
2- वजुखाना
3- व्यास जी का चबूतरा
4- नमाज का एरिया

मुस्लिमों के पास सिर्फ नमाज के चौथाई हिस्सा ही है। साथ में मस्जिद का गुम्बद। श्रृंगार गौरी के एरिये को हिंदुओं के दर्शन के लिए आरक्षित किया गया है। व्यास जी के तहखाना को जिलाधिकारी वाराणसी ने सील कर दिया है, यानि कि प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Advertisement

4 में से एक हिस्सा मुस्लिम पक्ष के कब्जे में है

वाजुखाने का एरिया सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सील किया गया है और इस एरिया का अभी सर्वे भी नहीं हुआ है। जिलाधिकारी की मौजूदगी में वाजुखाने की सफाई की गई है। प्राप्त मछलियों को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने लिया। व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी की मौजूदगी में सील कर प्रशासन ने 24 जनवरी को अपने कब्जे में लिया। अब विवादित परिसर का 4 में से एक हिस्सा ही मुस्लिमों के कब्जे में है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 13:42 IST