Published 20:11 IST, August 31st 2024
Gurugram: साइबर धोखाधड़ी में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार, ठगने का आरोप
हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति को चीनी 'ऐप' के माध्यम से लिए गए ऋण को चुकाने के लिए धमकाकर लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति को चीनी 'ऐप' के माध्यम से लिए गए ऋण को चुकाने के लिए धमकाकर लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के पाल्हावास गांव निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि…..
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि यादव टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के नाम और मोबाइल नंबर प्राप्त करता था ताकि वह चीनी 'ऐप' से लिए गए ऋण की वसूली कर सके। दीवान ने कहा, 'यादव लोगों को फोन करता था और उन्हें ऋण राशि चुकाने के लिए धमकाता था तथा उनसे यह धनराशि अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करवा लेता था।'
दीवान ने कहा, 'पैसे मिलने के बाद वह पीड़ितों के नंबर ब्लॉक कर देता था। इन धोखाधड़ी के कामों के बदले में उसे साइबर धोखाधड़ी करने वालों से 'कमीशन' मिलता था।' पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक फोन और एक 'सिम कार्ड' बरामद किया गया है। दीवान ने कहा, 'हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है।'
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:11 IST, August 31st 2024