अपडेटेड 9 November 2024 at 21:03 IST
गुरुग्राम में सड़क हादसा, कूड़ा उठाने वाले डंपर से टकराई कार; दो भाइयों की मौत
फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शुक्रवार देर रात को एक कार के कूड़ा उठाने वाले डंपर से टकरा जाने से दो भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read

फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शुक्रवार देर रात को एक कार के कूड़ा उठाने वाले डंपर से टकरा जाने से दो भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा के पास शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे कार के सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि कार सवार फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी राहुल (30) और उसके भाई कुलदीप (27) को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायल रजत (23) और सतेंद्र (28) का फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उसने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद डंपर चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है। उसने बताया कि रजत की शिकायत पर डीएलएफ फेज-1 पुलिस थाने में डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Advertisement
पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। राहुल और कुलदीप फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में कपड़े की दुकान चलाते थे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 21:03 IST