अपडेटेड 2 October 2024 at 18:43 IST
गुजरात: कच्छ में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
गुजरात के कच्छ में बुधवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read

गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक लखपत तालुका के माता नो मध स्थित आशापुरा माता मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे ट्रैक्टर को पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी।
Advertisement
समाखियाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं और नौ वर्षीय एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। समाखियाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित ट्रैक्टर से लौट रहे थे और मोरबी जिले के खाखरेची गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 18:43 IST