अपडेटेड 11 December 2024 at 12:36 IST

Gujarat: छोटा उदयपुर में SUV का कहर, फूड स्टॉल में बैठे 3 लोगों को रौंदा; डरा देने वाला VIDEO

बेकाबू SUV एक फास्ट फूड स्टॉल में जा घूसी, वहां बैठे लोग आराम से खाना खा ही रहे थे, तभी तेज हॉर्न की आवाज आती है और एक बड़ी गाड़ी लोगों को टक्कर मार देती है।

Follow : Google News Icon  
SUV Enter in Restaurant
फूड स्टॉल में बैठे 3 लोगों को रौंदा | Image: Republic

SUV Enter in Restaurant: बेकाबू SUV कार एक फास्ट फूड स्टॉल में जा घुसी, वहां बैठे लोग आराम से खाना खा ही रहे थे, तभी तेज हॉर्न की आवाज आती है और एक बड़ी गाड़ी लोगों को टक्कर मार देती है। गुजरात के छोटा उदयपुर में ये तेज रफ्तार का कहर दिखा जब, एक तेज रफ्तार कार रेस्टोरेंट के भीतर जा घुसी। इस दौरान वहां पर कुछ लोग खाना खा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों लोग घायल है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है।

मिली जानकारी के मुतबिक, गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में सोमवार रात को एक रेस्टोरेंट की ये घटना बताई जा रही है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि एक एसयूवी तेज गति से रेस्टोरेंट में घुसी और टेबलों को टक्कर मारते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया।

पर्दे को चीरते हुए रेस्टोरेंट में घुसी SUV

यह घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज के अनुसार बोडेली के रेस्टोरेंट में कुछ लोग खाना खाते नजर आ रहे हैं। रेस्टोरेंट में प्लास्टिक के टेबल चेयर लगे हैं और दीवारों पर हरा पर्दा नजर आ रहा है। इसी दौरान एक एसयूवी कार तेज रफ्तार में हॉर्न बजाते हुए आती है और पर्दे को चीरते हुए रेस्टोरेंट में रखे प्लास्टिक के टेबलों पर टक्कर मारती हुई निकलती है। ये सीसीटीवी हैरान कर देने वाला था।

CCTV में कैद डरा देने वाली घटना

CCTV फुटेज में देेखा जा सकता है कि, एक ग्राहक, जो फोन पर बात कर रहा था और उसने तेज रफ्तार SUV का भांप लिया और चौकस तरीके से कार के रास्ते से खुद को हटा लिया और अपनी जान बचा ली। लेकिन पास वाली मेज पर बैठे 2 युवकों को पता ही नहीं चला की अचानक  हुआ क्या है, उन्होेने ध्यान ही नहीं दिया कि सामने से तेज हॉर्न बजाते हुए गाड़ी उनपर ही चढ़ने वाली है। एक ने तो भाग कर अपनी जान बचाई लेकिरन दो किस्मत से हार गए और गाड़ी की चपेट में आ गए। वीडियो में देखा गया कि एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद, कार चालक जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकला, वह आगे बढ़ता चला गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 42 घंटे, 150 फीट की गहराई, अब मासूम आर्यन के लिए एक-एक पल भारी... कब बोरवेल से निकलेगा बाहर?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 07:58 IST