Published 16:33 IST, October 12th 2024
गुजरात: फायरिंग अभ्यास में जान गंवाने वाले अग्निवीर का पार्थिव शरीर गांव लाया गया
अग्निवीर विश्वराजसिंह गोहिल का पार्थिव शरीर गुजरात के राजकोट में उनके पैतृक गांव अंचवाड़ में सैन्य सम्मान के साथ लाया गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Agniveer Gunner Gohil Vishvarajsinh: अग्निवीर विश्वराजसिंह गोहिल का पार्थिव शरीर शनिवार को गुजरात के राजकोट जिले में उनके पैतृक गांव अंचवाड़ में सैन्य सम्मान के साथ लाया गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि गोहिल और एक अन्य अग्निवीर की महाराष्ट्र के नासिक जिले में फायरिंग अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने गांव पहुंचकर 20 वर्षीय अग्निवीर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक भानुबेन बाबरिया और जयेश रादडिया भी मौजूद थे। अनेक लोगों ने अंचवाड़ में गोहिल को श्रद्धांजलि दी, जहां तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर लाया गया।
मुख्यमंत्री पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजकोट जिले के जामकंडोरना तालुका के अंचवाड़ गांव के अग्निवीर सैनिक विश्वराजसिंह गोहिल देवलाली (नासिक) में शहीद हो गए हैं। देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।’’
महाराष्ट्र के नासिक जिले के आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि हैदराबाद आर्टिलरी सेंटर के गनर गोहिल विश्वराजसिंह (20) और गनर सैकत (21) की नासिक जिले के देवलाली में परीक्षण के दौरान मौत हो गई। सेना ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ शुरू कर दी है।
Updated 16:33 IST, October 12th 2024