अपडेटेड 27 April 2025 at 10:34 IST

घर-घर तलाशी, जो दिखा दबोचा; पाकिस्तान और अवैध बांग्लादेशियों को गृह मंत्री ने दे दिया अल्टीमेटम, गुजरात में बड़ा एक्शन

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी खुद सामने से चलकर पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दें, वरना गुजरात पुलिस ये सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Follow : Google News Icon  
Gujarat illegal Bangladeshi Arrested
गुजरात में अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए. | Image: X

Gujarat illegal Bangladeshi Arrested: गुजरात में अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ा प्रहार हुआ है। अवैध रूप से रहने वाले इन लोगों को गुजरात पुलिस घर-घर ढूंढ रही है और गिरफ्तार कर रही है। हालिया अभियान में एक हजार से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कह दिया है कि इन लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। ये लोग या यूं खुद बाहर आकर पुलिस के सामने सरेंडर करें वरना गुजरात पुलिस ऐसे सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार है। हर्ष संघवी ने अवैध बांग्लादेशियों के मददगारों को भी अल्टीमेटम दे दिया है।

जानकारी सामने आई है कि गुजरात के 4 प्रमुख शहरों में शनिवार को बांग्लादेश से अवैध रूप से आए संदिग्ध कम से कम 2024 लोगों की जांच की गई। ऑपरेशन में गुजरात पुलिस ने राज्य के दो प्रमुख शहरों- अहमदाबाद और सूरत में अवैध रूप से रह रहे कथित बांग्लादेशी नागरिकों 1024 लोगों को हिरासत में लिया। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि अहमदाबाद में 890 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि सूरत में 134 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने राजकोट सिटी में जांच के दायरे में आए 800 लोगों में से 10 लोगों को हिरासत में लिया।

गृह मंत्री हर्ष संघवी का अल्टीमेटम

हर्ष संघवी ने कहा कि भारत में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो मानव तस्करी, गौतस्करी, ड्रग्स जैसे मामलों में शामिल हैं। पिछले दिनों 4 बांग्लादेशी पकड़े गए, जिनमें से 2 बांग्लादेशी अलकायदा के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे। ऐसे सभी बांग्लादेशियों का बैकग्राउंड देखा जा रहा है और पिछले कुछ सालों में उनकी क्या गतिविधि रही, इसकी जांच की जा रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यहां तो खुद सामने से चलकर पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दें, वरना गुजरात पुलिस ये सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। गुजरात के सभी कोनों पर इसी तरह काम करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार की तरह गुजरात में भी पाकिस्तानियों को भी पाकिस्तान भेजने का काम चालू है। ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी तरह से अवैध प्रवासी राज्य में नहीं रहनी चाहिए।

Advertisement

हर्ष संघवी ने कहा कि सभी घुसपैठियों को आने वाले 2 दिनों में सरेंडर करना होगा, वरना पुलिस घर-घर पहुंचकर, उन्हें पकड़कर बांग्लादेश पहुंचाने का काम करेगी। जल्द इसका काम पूरा हो, इस तरह की व्यवस्था की गई है। अवैध बांग्लादेशियों की मदद करने वालों को भी हर्ष संघवी ने चेतावनी दी है कि और कहा कि अगर किसी ने मदद की तो उनका हाल खराब कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को सता रहा सचिन से जुदाई का डर? पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 10:34 IST