अपडेटेड 17 October 2025 at 14:07 IST
Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी डिप्टी CM, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए मंत्री... गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट ने ली शपथ, List
Gujarat Cabinet: गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली है। उनकी टीम में इस बार 19 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। हर्ष संघवी डिप्टी सीएम बने। तो रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मौका मिला है।
- भारत
- 2 min read

Gujarat Cabinet Reshuffle: गुजरात में चुनाव से 2 साल पहले सीएम भूपेंद्र यादव की पूरी टीम बदल गई है। गुरुवार (16 अक्टूबर) मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। अब आज (17 अक्टूबर) भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट ने शपथ ली। हर्ष सिंघवी ने गुजरात के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है।
गुजरात में कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें 19 नए चेहरे शामिल हैं, जिसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी है।
डिप्टी सीएम बने हर्ष संघवी
CM भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। सबसे पहले हर्ष संघवी ने शपथ ली। पिछली कैबिनेट में वो राज्य के गृह मंत्री थे। इस बार उन्हें डिप्टी सीएम का जिम्मा सौंपा गया है।
रिवाबा जडेजा ने भी ली शपथ
वहीं, जामनगर नॉर्थ से विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनी हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रवींद्र जडेजा भी शामिल हुए।
Advertisement
ये है 25 मंत्रियों की पूरी LIST
- परषोत्तमभाई सोलंकी
- कुंवरजी बावलिया
- प्रफुल पनशेरिया
- ऋषिकेश पटेल
- कनुभाई देसाई
- हर्ष संघवी
- अर्जुन मोढवाडिया
- नरेश पटेल
- कांति अमृतिया
- प्रद्युम्न वाज
- कौशिक वेकारिया
- स्वरूपजी ठाकोर
- त्रिकम छंगा
- जयराम गामित
- जीतू वाघाणी
- दर्शनाबेन वाघेला
- रिवाबा जडेजा
- पी.सी. बरंडा
- रमेश कटारा
- ईश्वरसिंह पटेल
- मनीषा वकील
- प्रवीण माली
- प्रद्युम्न वाज
- संजयसिंह महीड़ा
- कमलेश पटेल
गुजरात के नए मंत्रिमंडल में सभी जातियों को साधने की कोशिश हुई है। पाटीदार समुदाय से 6 मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति से 3 मंत्री, आदिवासी समुदाय से 4 मंत्री, क्षत्रिय समाज से 2 मंत्री, ओबीसी समुदाय से 8 मंत्री, ब्राह्मण समुदाय और जैन (लघुमति) समुदाय से एक-एक को नई कैबिनेट में जगह मिली है।
बता दें कि गुजरात के 9 पुराने मंत्रियों को हटाया गया है। वहीं, छह पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है। पुराने चेहरों में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल पानसेरीया, परसोत्तंभाई ओधवजीभाई सोलंकी और हर्ष संघवी शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 14:07 IST