अपडेटेड 23 May 2025 at 17:07 IST
'12वीं फेल लेकिन बड़ी-बड़ी वेबसाइट कर लेते हैक', ऑपरेशन सिंदूर के वक्त देश में चल रहे खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश, ऐसे करते थे काम
गुजरात ATS ने दो दिन पहले ऐसे मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। जसीम शाहनवाज अंसारी और एक नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई और अहम बातें पता लगने की उम्मीद है।
- भारत
- 2 min read

Gujarat ATS: गुजरात से पकड़े गए दो युवकों को लेकर खुलासा हैरान करने वाला है। जांच एजेंसियों के पैरों तले जमीन खिसक गई, जब पता चला कि 12वीं फेल युवक बड़ी-बड़ी वेबसाइट हैक कर लेते थे। इन युवकों की गिरफ्तारी ऐसे समय हुआ है, जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव पैदा रहा है और देश के भीतर गद्दारों की पहचान के लिए ऑपरेशन चल रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियों के ऑपरेशन का मकसद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को सूचना देने वाले देश के गद्दारों को पकड़ना है और इसी एक्शन में गुजरात से पिछले दिनों दो युवक पकड़े गए। इनमें से एक युवक नाबालिग है। आरोप है कि उन्होंने भारतीय वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश की और भारत विरोधी संदेश ऑनलाइन पोस्ट किए। एक आरोपी की पहचान जसीम शाहनवाज अंसारी निवासी गुजरात के नाडियाड के रूप में हुई है।
आरोपी के परिवारवाले आगबबूला हुआ
गुजरात ATS ने दो दिन पहले ऐसे मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। जसीम शाहनवाज अंसारी और एक नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई और अहम बातें पता लगने की उम्मीद है। हालांकि शाहनवाज की मां का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनके बेटे को जब घर से लेकर ATS की टीम ले गई तब भी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जसीम के घर जब हमारी टीम पहुंची तो जसीम का परिवार आगबबूला हो उठा। परिवारवालों ने गुजरात एटीएस की कार्रवाई को गलत बताया और रिपब्लिक की टीम के साथ बदतमीजी की। यही नहीं, परिवार ने कैमरा भी तोड़ने की कोशिश की।
'12वीं फेल लेकिन बड़ी-बड़ी वेबसाइट कर लेते हैक'
बताया जाता है कि जसीम और उसका साथी आरोपी दोनों 12वीं फेल हैं, लेकिन उनके कारनामे ऐसे हैं कि वो बड़ी बड़ी वेबसाइटों को हैक कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की वेबसाइट्स को DISABLE यानी निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि दोनों आरोपी इसके सबूत अपने टेलीग्राम चैनल पर भी शेयर करते थे। अपने चैनल पर वो हैक की गई वेबसाइटों के सबूत शेयर करते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन्होंने कई वेबसाइट्स को हैक करते हुए भारत विरोधी संदेश लिखे थे और साथ ही लिखा था कि भारत ने इसे शुरू किया है और हम इसे बंद करेंगे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 17:07 IST