sb.scorecardresearch

Published 20:55 IST, August 26th 2024

गुजरात: नर्मदा नदी में छोड़ा गया 3.95 लाख क्यूसेक पानी, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

नर्मदा नदी में लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गुजरात के भरूच शहर के निचले इलाकों से 280 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Narmada river
नर्मदा नदी | Image: PTI

सरदार सरोवर बांध से नर्मदा नदी में लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गुजरात के भरूच शहर के निचले इलाकों से 280 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नर्मदा नदी के ऊपरी हिस्से में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर बांध से भारी मात्रा में पानी आने के कारण सरदार सरोवर का जल भंडारण सोमवार को 135.20 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया, जो इसकी पूर्ण क्षमता 138.68 मीटर से केवल 3.48 मीटर कम है।

बयान में कहा गया है कि नर्मदा जिले में केवड़िया के पास स्थित बांध में 3.68 लाख क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी आ रहा है और 3.95 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि बांध के 30 फाटकों में से 15 फाटक रविवार रात को खोले गए थे और आठ फाटक सुबह से खोले गए हैं। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में ये 23 फाटक 2.2 मीटर की ऊंचाई तक खुले हैं, जिससे 3.95 लाख क्यूसेक पानी सीधे नदी में छोड़ा जा सकता है।

भरूच के जिलाधिकारी तुषार सुमेरा ने बताया कि भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी अब भरूच शहर के पास खतरे के स्तर 24 फुट से थोड़ा ही नीचे बह रही है, जिसके कारण अधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले 280 लोगों को स्थानांतरित करना पड़ा है।

सुमेरा ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले दो-तीन दिनों से भरूच में भारी बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा नर्मदा में करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया और दोपहर में गोल्डन ब्रिज पर यह खतरे के निशान 24 फुट को छू गया। संयोग से, एक घंटे के भीतर जल स्तर उस निशान से नीचे आ गया।”

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:55 IST, August 26th 2024