अपडेटेड 1 May 2025 at 23:49 IST
शादी में दूल्हे ने एंट्री के वक्त कस्टमर का उठाया फोन, बोला- 'आज दुकान बंद है भैया, कल आना...' वायरल हो गया वीडियो
दूल्हे के फोन की घंटी बजती है। वो बिना झिझक फोन उठाता है और बड़े शांत अंदाज में कहता है- 'भैया आज दुकान बंद है, कल खुलेगी।
- भारत
- 2 min read

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, चाहे वह दुल्हन की एंट्री हो या दूल्हे का फोन उठाना। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी ही शादी के बीच में बिजनेस कॉल पर ‘भैया दुकान आज बंद है, कल खुली मिलेगी’ बोलता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन अपने ससुराल में गृह प्रवेश करने जा रही होती है। सबका ध्यान उसी पर होता है, लेकिन तभी दूल्हे के फोन की घंटी बजती है। वो बिना झिझक फोन उठाता है और बड़े शांत अंदाज में कहता है- 'भैया आज दुकान बंद है, कल खुलेगी।' ये सुनते ही आसपास खड़े लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
शादी जैसे मौके पर कस्टमर से बात
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक इसे 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि, अब भई, दूल्हा चाहे जिसकी शादी हो, काम के प्रति ईमानदारी भी कोई इससे सीख ले। शादी जैसे मौके पर भी दुकान और कस्टमर याद है।
वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा- 'बनिया का टैलेंट देखो', तो किसी ने कहा- 'धंधा धर्म है मित्तर'। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- 'भाई कह रहा है, सिर्फ शादी करने से घर नहीं चलता'।
Advertisement
कमेंट्स आए- पुष्पा धंधे में मजाक नहीं करता
कुछ लोगों ने इस दूल्हे को 'बिजनेस मैन ऑफ द ईयर' का खिताब भी दे दिया। एक और यूजर ने लिखा- 'पुष्पा धंधे में मजाक नहीं करता' और इसके साथ ‘पुष्पा’ फिल्म वाला स्टाइल वाला इमोजी भी चिपका दिया। वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही दिलचस्प लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो लोगों को हंसने का मौका देते हैं और एक हल्की-फुल्की मुस्कान दिनभर की थकान मिटा देती है।
नोट: ये वीडियो एक सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। रिपब्लिक भारत वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 23:49 IST