अपडेटेड 12 January 2025 at 10:51 IST
Greater Noida: रासायनिक संयंत्र में लगी आग, दमकल की 2 दर्जन गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में रविवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में रविवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। दुजाना रोड पर स्थित ‘श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट’ से दूर से ही काले धुएं का एक घना गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि…
स्थानीय लोगों ने बताया कि रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, ' हमें बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना रोड स्थित 'श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट' में आग लगने की सूचना मिली। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा। फिलहाल दमकल दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 10:51 IST