अपडेटेड 29 October 2024 at 23:37 IST
जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही सरकार- CM भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
- भारत
- 1 min read

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का ‘डिजिटल माध्यम’ से उद्घाटन और शिलान्यास किया जिसमें राजस्थान से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल से ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के माध्यम से जुड़े। शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत आज राज्य में भरतपुर, धौलपुर, चूरू, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही, करौली तथा हनुमानगढ़ में गहन चिकित्सीय देखभाल खंड का शिलान्यास किया गया है। इनकी स्थापना जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेजों में की जा रही है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि गहन चिकित्सका इकाई (आईसीयू) बिस्तर, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य आपातकालीन सुविधाओं से लैस इन खंड से प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं सुदृढ होंगी। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए 73 ‘डे केयर पैकेज’ शामिल किए गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 23:37 IST