अपडेटेड 19 May 2025 at 08:21 IST

सैलानियों के लिए खुशखबरी के साथ-साथ चेतावनी, हिमाचल बना घूमने का ऑप्शन नंबर वन, लेकिन मौसम ने बढ़ाई टेंशन

इन दिनों मैदानों की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Himachal Pradesh Tourism
हिमाचल बना घूमने का ऑप्शन नंबर वन | Image: ANI

इन दिनों मैदानों की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सैलानियों के लिए हिमाचल एक सुरक्षित पारिवारिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरकर सामने आया है। लेकिन इस वक्त यहां घूमने की योजना बना रहे पर्यटकों को मौसम की जानकारी पहले ही हासिल कर लेना जरूरी है, क्योंकि हिमाचल का मौसम अगले कुछ दिनों तक बिगड़ा हुआ रहेगा।

मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। साथ ही, 21 मई तक खराब मौसम की संभावना जताई गई है।

बारिश के बाद तापमान में गिरावट

रविवार (18 मई) को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहे, वहीं कुछ मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। शिमला और हमीरपुर में हल्की बारिश भी दर्ज की गई। मंडी और आसपास के इलाकों में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद, पर्यटन स्थलों पर रौनक बनी हुई है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, डलहौजी, नारकंडा, कुफरी और अटल टनल जैसे इलाकों में सैलानियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। खासकर वीकेंड पर होटल और होमस्टे लगभग फुल हो चुके हैं। जून माह के लिए एडवांस बुकिंग भी जोर पकड़ रही है।

मंडी के कई हिस्सों में तेज बारिश 

प्रदेश के मंडी शहर से खबर मिल रही है कि कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अगर पर्यटक मंडी की तरफ रुख कर रहे हैं तो उन्हें वहां के रास्तों के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि मैदानों में गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हिमाचल के पर्यटन स्थलों की डिमांड भी तेज हो रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : ऐसे बनाए रखें संवाद? पड़ोसी से सतर्क, तनाव को सुलझाएं; झड़प में 3 की मौत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 08:21 IST