अपडेटेड 19 May 2023 at 23:28 IST
Gold Prices : मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
Strong Demand : मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 192 रुपये की तेजी के साथ 59,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी
- भारत
- 2 min read

Gold Prices (PC : Shutterstock) | Image:
self
Gold News : मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 192 रुपये की तेजी के साथ 59,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 192 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 10,349 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,987.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 19 May 2023 at 23:28 IST