अपडेटेड 14 January 2025 at 19:38 IST
सोने में 80 रुपये की मामूली गिरावट, चांदी 1,300 रुपये फिसली
कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये टूटकर 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके साथ सोने में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। सोमवार को सोने की कीमत 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
- भारत
- 2 min read

कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये टूटकर 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके साथ सोने में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। सोमवार को सोने की कीमत 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण मंगलवार को चांदी भी 1,300 रुपये की भारी गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80 रुपये गिरकर 80,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स सोने में 78,150-78,400 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव के कारण सोना सीमित दायरे में रहा। इसके विपरीत, कॉमेक्स सोने में मामूली कमजोरी दिखी और यह 2,665 डॉलर के आसपास रहा।’’
Advertisement
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जो अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में वृद्धि के कारण कम हुई।’’ फेडरल रिजर्व (फेड) इस साल ब्याज दरों में कम कटौती कर सकता है। इसका कारण रोजगार के मजबूत आंकड़े हैं। इससे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में तेजी की संभावना है। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल सोमवार को 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी 30.32 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 January 2025 at 19:38 IST