sb.scorecardresearch

Published 12:36 IST, October 9th 2024

Goa: भारी बारिश के बाद 5 विमानों का मार्ग परिवर्तित, बादल भी गरजे

गोवा हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने और बिजली कड़कने के कारण मंगलवार की शाम को विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
IMD issues 'red' alert in Goa amid heavy rains
Goa: भारी बारिश के बाद 5 विमानों का मार्ग परिवर्तित, बादल भी गरजे | Image: X

खराब मौसम के कारण दाबोलिम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच वाणिज्यिक विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गोवा हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने और बिजली कड़कने के कारण मंगलवार की शाम को विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण हवाई अड्डा प्राधिकारियों को विमानों का मार्ग हैदराबाद तथा बेंगलुरु में वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर करना पड़ा।’’

अधिकारी ने बताया कि…

अधिकारी ने बताया कि दो विमानों का मार्ग परिवर्तित कर हैदरबाद किया गया जबकि तीन का मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर मौसम साफ हुआ और उड़ानों का संचालन बाद में बहाल कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि जिन विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था उनमें से एक विस्तारा और चार इंडिगो के विमान थे और बाद में वे गोवा लौट आए थे।

ये भी पढ़ें - Mamman Khan: नूंह हिंसा के आरोपी ने बनाया रिकॉर्ड, मिली सबसे बड़ी जीत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:37 IST, October 9th 2024