अपडेटेड 3 May 2023 at 07:58 IST

Flights Cancelled: Go First Airlines ने कैंसिल की 3 और 4 मई की सभी उड़ानें, जानें कैसे आपके पैसे होंगे रिफंड

एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि Go First कैश एंड कैरी मोड पर काम कर रहा है। यानी एयरलाइंस को हर दिन जितनी फ्लाइट उड़ान भरनी होती हैं, उसके हिसाब से हवाई ईंधन का भुगतान करना पड़ता है।

Follow : Google News Icon  
ani
ani | Image: self

Go First: 3 और 4 मई को GoFirst Airlines से टिकट बुक करने वाले हवाई यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। GoFirst ने 3 और 4 मई को उड़ान भरने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस ने यह फैसला तेल कंपनियों का बकाया नहीं चुका पाने की वजह से लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि Go First कैश एंड कैरी मोड पर काम कर रहा है। यानी एयरलाइंस को हर दिन जितनी फ्लाइट उड़ान भरनी होती हैं, उसके हिसाब से हवाई ईंधन का भुगतान करना पड़ता है। एयरलाइंस सहमत हैं कि यदि भुगतान नहीं किया जाता है, तो विक्रेता व्यवसाय बंद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें :  UN Meeting News : अफगानिस्तान संकट पर संयुक्त राष्ट्र ने बुलाई बैठक, भारत ने भी लिया हिस्सा

एयरलाइन कितनी बड़ी है?

गो फर्स्ट में 31 मार्च, 2004 को 30 विमान उतारे थे। कपंनी के पास कुल कुल 61 विमान हैं। इसमें 56 A320 नियो और 5 विमान A320 CEO शामिल हैं। जुलाई 2022 में कंपनी को पहली बार संकट का सामना करना पड़ा। मई 2022 में, एयरलाइन ने 1.27 मिलियन यात्रियों को ढोया। वित्त वर्ष 2022-23 में एयरलाइन को 1800 करोड़ रुपए के घाटे का अनुमान है। इसके पीछे कारण यह है कि पिछले महीने इंजन में खराबी के कारण कई विमान उड़ान नहीं भर पाए। गो फर्स्ट के पास कई महीनों के लिए विमानन बाजार का 8-10 प्रतिशत हिस्सा था जो मार्च में गिरकर 6.9 प्रतिशत हो गया।

Advertisement

रद्द उड़ानों के लिए कैसे होगा रिफंड?

एयरलाइन ने कहा कि जिन ग्राहकों ने ऊपर बताई गई तारीखों के लिए गो फर्स्ट फ्लाइट बुक की है, वे फुल रिफंड के पात्र होंगे। “जल्द ही पेमेंट के मोड यानी आपके बैंक अकांउट में रिफंड किया जाएगा। हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो सकती है और हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इसे भी पढ़ें : Cyber Crime के मामले देखने वाले वकील भी हो गए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार

Advertisement

इसे भी पढ़ें : American Airlines Flight में सहयात्री ने की पैसेंजर से अभद्रता, Civil Aviation Act के तहत हुई कार्रवाई

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 3 May 2023 at 07:58 IST