अपडेटेड 23 December 2024 at 14:14 IST

प्राइवेट पार्टी में मीटिंग, फिर वाइफ-गर्लफ्रेंड की स्‍वैपिंग...बेंगलुरु में लव-सेक्स और ब्‍लैकमेलिंग का 'गंदा खेल'

आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में सन्‍न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक स्‍विंगर्स रैकेट को पकड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Girl friend wife swapping racket busted Bengaluru
प्राइवेट पार्टी में मीटिंग, फिर वाइफ-गर्लफ्रेंड की स्‍वैपिंग...बेंगलुरु में लव-सेक्स और ब्‍लैकमेलिंग का 'गंदा खेल' | Image: AI

आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु में सन्‍न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक स्‍विंगर्स रैकेट को पकड़ा है। ये रैकेट कपल्स को पार्टनर स्‍वैपिंग के लिए फंसाता था। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि उसे जबरन इस गंदे खेल में शामिल किया गया। उसने जब इंकार किया तो तस्‍वीरों के जरिए ब्‍लैकमेल किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान हरीश और हेमंत के रूप में हुई है। आरोपियों पर आरोप है कि वे पार्टियां ऑर्गनाइज करते थे और वहीं पर कपल्स को पार्टनर स्वैपिंग के गोरखधंधे में लाने के लिए फंसाते थे। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे एक परिचित और उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे उसकी ही प्राइवेट तस्वीरें दिखाई और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी दी।

सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी और भी कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में रखे थे। सीसीबी को शक है कि इन वीडियोज और फोटोज का इस्तेमाल भी आरोपी ब्लैकमेलिंग के लिए करते थे। जिस महिला ने पुलिस में शिकायत की है वह एक आरोपी के साथ प्रेम संबंध में थी।

Whatsapp में होती थी पत्‍नी और गर्लफ्रेंड्स के अदले-बदले की डील

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए कम्यूनिकेट करते थे और बेंगलुरु के बाहरी इलाकों में पार्टियों का आयोजन किया जाता था। इन पार्टियों का उद्देश्य कपल्स को पार्टनर स्वैपिंग के लिए फंसाना था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसका विश्वास प्राप्त कर उसे और अन्य महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

पहले भी लग चुके गंभीर आरोप

Advertisement

वहीं सीसीबी ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वह आदतन अपराधी माने जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह दोनों पहले भी ऐसी पार्टियों का आयोजन कर चुके हैं और उन पार्टियों में कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुके हैं। आरोपियों ने महिलाओं को फंसाने और ब्लैकमेल करने के लिए आपत्तिजनक सामग्री का इस्तेमाल किया था। पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों ने और कितनी महिलाओं को अपनी जाल में फंसाया है?

हरीश और हेमंत दोनों ने कई बार हरीश की गर्लफ्रेंड का यौन शोषण किया। बाद में हरीश ने उसे अपने एक अन्य दोस्त के साथ निजी समय बिताने के लिए मजबूर किया, जिससे उसकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। चूंकि वह फिर से स्वैपिंग के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उसने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। सीसीबी के अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: सुबह-सुबह पीलीभीत में एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर; AK-47 और पिस्टल बरामद

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 14:14 IST