Published 07:43 IST, September 19th 2024
Rajasthan: 35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रात भर चला रेस्क्यू, कैमरे में नजर आई हलचल
राजस्थान के दौसा में एक ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राजस्थान के दौसा में एक ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची बुधवार शाम को खेलते-खेलते बोरवेल के समीप चली गई और फिर 35 फीट गहराई में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। मगर मासूम को अभी बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। कैमरे में बच्ची की हलचल को कैद हुई है।
दौसा के गुढ़ा रोड स्थित गांव जोधपुरिया में करीब ढाई साल की एक मासूम खेलते-खेलते बोरबेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मिट्टी में फिसलन आ गया था और बच्ची के पांव फिसलने की वजह से वो गहराई में चली गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है।
पाइप से बच्ची को दिया गया ऑक्सीजन
ASP दौसा, लोकेश सोनवाल ने बताया कि बच्ची 35 फीट की गहराई में है। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है। बच्ची अभी स्थिर है, जीवित है। जल्द ही बच्ची को बाहर निकाला जाएगा। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आस-पास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है।
बोतल से दूध भेजी गई अंदर
SDRF और NDRF की टीमे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया, "बच्ची को निकालने के लिए 31 फुट समानांतर खुदाई कर ली गई है। अब 17 फुट होरिजेंटल अप्रोच बनानी है जिसमें से 12 फुट अप्रोच बना ली गई है। 5 फुट अप्रोच और बनानी है। बच्ची अभी होश में है। कुछ देर पहले बच्ची को बिस्किट खाने को दिया गया है। दूध पिलाया गया है। 2-3 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की संभावना है।
युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन
अधिकारी ने बताया कि टीम गड्ढे में कैमरा डालकर बच्ची की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची गांव के ही राहुल सिंह गुर्जर की छोटी बेटी नीरू गुर्जर है। बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गई। घटना के करीब 25 मिनट के बाद परिजनों के पता चला। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
Updated 07:58 IST, September 19th 2024