अपडेटेड 5 July 2024 at 09:56 IST
मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की संपत्ति कितनी, कितने दर्ज हैं केस?अब आ चुकी है सांसदी जाने तक की नौबत
मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की संपत्ति कितनी, कितने दर्ज हैं केस?अब आ चुकी है सांसदी जाने तक की नौबत
- भारत
- 3 min read

Afzal Ansari: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का आखिरी छोर गाजीपुर कभी पॉलिटिकस का सेंटर प्वाइंट रहा है। अंसारी परिवार की यहां तूती बोलती रही है। आज भी गाजीपुर से अफजाल अंसारी सांसद हैं, जिन्हें गाजीपुर का बाहुबली माना जाता है। गाजीपुर में राजनीतिक पकड़ अंसारी परिवार की जितनी रही है, अपराधों से नाता उतना ही गहरा रहा है। अफजाल अंसारी की क्राइम हिस्टी ही बताती है कि वो आधा दर्जन से करीब मामलों में आरोपी हैं। एक मामले में सजा भी हो चुकी है, जिसे रोकने के लिए गाजीपुर के सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगर विरोध में फैसला आया तो अफजाल की सांसदी तक जा सकती है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की आपराधिक अपील पर सुनवाई की, जिसमें गाजीपुर की निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी। गाजीपुर की अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में 4 साल की सजा सुनाई है। मामला 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद अफजाल पर लगाया गया था। फिलहाल इस पर हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है।
अफजाल के सामने सांसदी खोने की नौबत आई
हाईकोर्ट का फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर अफजाल की सजा की पुष्टि हो जाती है तो वो अपनी संसद सदस्यता खो देंगे। वो इसलिए सजा दो साल से ज्यादा की है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल 2023 को अफजाल को गैंगस्टर एक्ट के मामले में दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
अफजाल अंसारी का आपराधिक रिकॉर्ड
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी सिर्फ गैंगस्टर एक्ट के मामले में दोषी नहीं हैं, बल्कि सपा सांसद के ऊपर कई और मुकदमे दर्ज हैं। अंसारी के खिलाफ 5 मुकदमे चल रहे हैं। पहला मुकदमा गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना पुलिस ने अफजाल के खिलाफ 2001 में दर्ज किया था। आरोप धरना प्रदर्शन के बीच सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और तोड़फोड़ का लगा था। उसके बाद 2005, 2007, 2009 और 2014 में अलग-अलग थानों में अफजाल अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
Advertisement
अफजाल अंसारी के पास संपत्ति कितनी?
अफजाल अंसारी करीब 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अफजाल ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी आय तकरीबन 14 लाख रुपये बताई। इसमें एमपी भत्ता 10 लाख से ज्यादा है। इस तरह से कुल आय 24 लाख रुपये से अधिक है। अफजाल अंसारी के नाम से 7 बैंक खाते हैं, जिनमें तकरीबन 40 लाख रुपये जमा हैं। 12 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण और इसके अलावा लाखों रुपये की कीमत के कई वाहन हैं। कुल मिलाकर अफजाल की अचल संपत्ति तकरीबन 68 लाख रुपये की है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 09:56 IST