अपडेटेड 23 April 2024 at 11:02 IST
Breaking: Mukhtar Ansari की विसरा रिपोर्ट आई सामने, पता चल गया जेल में कैसे हुई गैंगस्टर की मौत
मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मौत की वजह जहर नहीं है।

Mukhtar Ansari Death Breaking: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मौत की वजह जहर नहीं है। बाहुबली मुख्तार अंसारी की विसरा जांच की गई थी, इसकी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें जहर नहीं मिला है। विसरा रिपोर्ट न्यायिक टीम को सौंप दिया गया है। इसके बाद प्रक्रिया के तहत जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर आला अफसरों को सौंपेगी। मुख्तार अंसारी के परिजनों ने मौत पर आशंका जताते हुए जांच की मांग उठाई थी। पहले पोस्टमार्टम और अब विसरा रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि मौत हार्ट अटैक से ही हुई है।
बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ी थी। उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था। लेकिन गैंगस्टर के परिजनों ने जहर का अंदेशा जताया था। इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर लाया गया,30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया गया था।
कुख्यात मुख्तार के खिलाफ 60 से ज्यादा केस
मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज थे। इसमें हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स -गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल है। इनमें से उसे 8 मामलों में सजा हो चुकी थी।
कैसा जांचा जाता है विसरा?
किसी की संदिग्ध मौत पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराती है। इसके बाद मरने वाले के शरीर से विसरल (तब जब परिवार पोस्टमार्टम को लेकर संशकित हो तब) यानी आंतों, दिल, किडनी, लीवर जैसे अंगों का सैंपल लिया जाता है, उसे ही विसरा कहा जाता है। विसरा की जांच केमिकल एक्जामिनर करते हैं। वो विसरा की जांच कर ये पता लगाने की कोशिश करते हैं कि मौत कैसे हुई और मौत की वजह क्या थी? विसरा रिपोर्ट को अदालत में सबूत के तौर पेश किया जाता है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 09:22 IST