अपडेटेड 21 October 2023 at 15:32 IST
गाजियाबाद: छात्र ने मंच पर लगाया 'जय श्री राम' का नारा तो भड़कीं महिला प्रोफेसर, गुस्से में मंच से उतारा; अब हुआ एक्शन
Ghaziabad College Viral Video: परफॉर्मेंस से पहले छात्र ने मंच से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। जिस पर वहां मौजूद प्रोफेसर छात्र पर भड़क उठती हैं।
- भारत
- 2 min read

Ghaziabad College Viral Video: सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के एक कॉलेज का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कॉलेज में प्रोगाम के दौरान एक छात्र ने कथित तौर पर 'जय श्री राम' का नारा लगाया, जिससे नाराज होकर एसोशिएट प्रोफेसर ने उसे मंच से उतार दिया। वीडियो के सामने आने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है और मामले ने तूल पकड़ लिया है।
खबर में आगे पढ़ें...
- कॉलेज के कल्चरल प्रोगाम के दौरान हुआ बवाल
- छात्र ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे तो भड़क उठी प्रोफेसर
- मामले में कॉलेज प्रबंधन ने क्या एक्शन लिया?
वायरल वीडियो गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा था। इसमें परफॉर्म करने के लिए एक छात्र मंच पर आया। परफॉर्मेंस से पहले छात्र ने मंच से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। इस दौरान ऑडियंस में मौजूद छात्रों भी इस नारे को दोहराने लगे।
भड़की प्रोफेसर ने मंच से उतरने को कहा
वहां मौजूद प्रोफेसर इस दौरान छात्र पर भड़क उठती हैं। वह छात्र को रोक देती हैं और उसे मंच से जाने के लिए कहती हैं। वह वायरल वीडियो में गुस्से में कहती नजर आती हैं, "यहां ये सब अलाउड नहीं है। आप यहां नारे लगाने के लिए नहीं हैं। ये एक कल्चरल प्रोग्राम है और ये कोई तरीका नहीं होता है। यहां से बाहर जाइए।" इस दौरान छात्र टीचर को बताता है कि पहले ऑडियंस में से किसी ने नारा लगाया था, जिसके बाद उसने यह नारा लगाया।
Mamata Gautam, a teacher from ABES Engineering college in Ghaziabad expelled a student from stage for greeting audience with "Jai Shree Ram". The student was about to perform at the College Cultural Fest.
— BALA (@erbmjha) October 20, 2023
@ABESEC032 should explain Bharat me Jai Shree Ram nahi bolenge to kya… pic.twitter.com/kvN3NGVcQ0
निलंबित किए गए दो प्रोफेसर
बिना परफॉर्म किए छात्र को यूं नारे लगाने के लिए मंच से उतारने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इसको लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन भी किया। मामले पर विवाद बढ़ता देख कॉलेज ने इस पर एक्शन लिया। कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दो प्रोफेसर निलंबित कर दिए।
Advertisement
कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर ममता गौतम ओर श्वेता शर्मा को निलंबित किया गया है। कॉलेज के डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। कॉलेज प्रशासन ने कमेटी को 24 घंटे के अंदर अपना रिकमेंडेशन देने को कहा था। इसके आधार पर दो फैकल्टी मेंबर को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया।
Both faculty members, Mamata Gautam and Shweta Sharma, have been suspended from ABES Engineering College following the investigation- Sanjay Kumar Singh, Director (ABES Engineering)
— BALA (@erbmjha) October 21, 2023
Big thanks to those who raised their voices. Power of social media 🚩
Jai Shree Ram 🚩 pic.twitter.com/sEkEzjp16v
वहीं, इस मामले को लेकर एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी। आगे की जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 October 2023 at 15:30 IST