Published 14:57 IST, September 15th 2024
पैसे की भूख या...जूस में पेशाब, रोटी में थूक, फालूदा में स्पर्म; घिनौनी करतूत जिससे मानवता शर्मसार
गाजियाबाद के लोनी इलाके में जूस कॉर्नर चलाने वाला आमिर लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था।
गाजियाबाद के लोनी इलाके में जूस कॉर्नर चलाने वाला आमिर लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था। अजीब स्वाद आने के बाद ग्राहकों ने जब छानबीन की तो सारा मामला सामने आ गया। लोगों ने उसे मारते-पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को आमिर की दुकान से एक गैलन बरामद हुई जिसमें करीब 1 लीटर मूत्र था।
इस तरह की घिनौनी, घटिया और शर्मनाक हरकतों का यह पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें खाने-पीने के सामानों में कोई थूक रहा है तो कोई पेशाब कर रहा है। 10 सितंबर को बागपत में ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। 12 सितंबर में सहारनपुर के छुटमलपुर में भी एक लोकप्रिय ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ।
पानी के बोतल में थूक तो फालूदा में स्पर्म
कभी पीने के पानी में थूककर बोतल भरने का वीडियो तो कभी थूक-थूककर पिज्जा बनाने का। कभी शेविंग और ब्लीचिंग कराने वाले शख्स के चेहरे पर थूकने का वीडियो तो कभी गोलगप्पे के पानी में पेशाब का वीडियो। अभी इसी साल तो फालूदा में स्पर्म मिलाकर बेचने का वीडियो सामने आया था। कुछ साल पहले घरेलू नौकरानी का खाना बनाते वक्त उसमें अपना पेशाब मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था।
अब सवाल उठता है कि ऐसी नीच हरकतें करने वाले लोग कौन हैं? ऐसा कर उन्हें क्या हासिल हो रहा है? तो आपको बता दें कि ऐसा करने वाले किसी दूसरे ग्रह से नहीं आए हैं बल्कि हमारे बीच से ही हैं। ऐसे करने की सीख वो कहीं से भी ले रहे हों लेकिन सच ये है कि वो मानसिक बीमार है। वो मनोविकृति के शिकार हैं।
सवाल उठता है कि यह थूक और मूत्र जेहाद क्यों चलाया जा रहा है? इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के पीआईएल मैन के रूप में विख्यात अश्विनी उपाध्याय ने कहा है कि थूक मिलाकर और मूत्र पिलाकर खाद्य पदार्थ हिंदुओं को देने की तालीम आखिर कौन दे रहा है?
Updated 14:57 IST, September 15th 2024