Published 19:55 IST, September 26th 2024
BREAKING: गाजियाबाद से बड़ी खबर, ट्रॉनिका सिटी में स्कूटी बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी
आग ई-रिक्शा स्कूटी बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग इतनी भयंकर है कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।
BREAKING: गाजियाबाद के लोनी के ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग गई है। बताया जा रहा है कि ये आग ई-रिक्शा स्कूटी बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग इतनी भयंकर है कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।
आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई है। दमलककर्मी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में 50 से ज्यादा लोग काम करते हैं। हालांकि इस अग्निकांड में कोई हताहत हुआ है या नहीं इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका भी आंकलन फिलहाल नहीं हो पाया है।
लखनऊ में व्यावसायिक इमारत लगी आग
इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश केही लखनऊ के व्यस्त कैसरबाग इलाके में लाटूश रोड पर स्थित एक व्यावसायिक इमारत में गुरुवार, 26 सितंबर की सुबह आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक व्यावसायिक इमारत में आग लगी। इसमें बड़ी संख्या में दुकानें और गोदाम हैं। गनीमत रही कि सुबह का समय होने की वजह से कोई भी व्यक्ति आग में नहीं फंसा। अधिकारी ने आगे बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाया।
Updated 21:07 IST, September 26th 2024