sb.scorecardresearch

Published 20:37 IST, September 11th 2024

मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार जर्मन नागरिक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार भारतीय मूल के 77 वर्षीय जर्मन नागरिक की मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Compound Wall Collapse in South Mumbai Kills Two, Injures One; Rescue Operations Underway
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार भारतीय मूल के 77 वर्षीय जर्मन नागरिक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के दौरान जर्मनी के नागरिक की मौत हो गयी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपी अशोक कुमार (77) को इंटरपोल की सूचना के आधार पर 26 जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था।

सीबीआई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुमार ने दो खिलौनों के अंदर 270 कैप्सूल में छह किलोग्राम कोकीन छिपा रखा था।

पुलिस के एक सूत्र के अनुसार पांच दिन की पुलिस हिरासत के बाद अशोक कुमार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

सूत्र ने बताया कि 14 अगस्त को अशोक ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां 27 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने शव परीक्षण और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसके परिवार के सदस्यों का विवरण जानने के लिए जर्मनी के दूतावास से संपर्क किया है।

अशोक कुमार के वकील रोहित प्रताप सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्होंने कुमार के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे भारत आने के लिए अनिच्छुक थे।

सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही अशोक की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Updated 21:04 IST, September 11th 2024