अपडेटेड 22 December 2023 at 11:42 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, बारिश होने के आसार; जानिए IMD की ताजा अपडेट
Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत को लेकर मौसम की ताजा अपडेट जारी की है।

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी अपने पैर पसार चुकी है। इसी बीच मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को आसमान में बादल और हल्का कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान लोगों को तेज ठंडी हवाओं से दो-चार होना पड़ सकता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- क्या दिल्ली में बढ़ेगी ठंड?
- आईएमडी ने जारी की मौसम अपडेट
- दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश
इतना ही नहीं आईएमडी के मुताबिक 23 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 22 से 24 दिसम्बर तक मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले शुक्रवार को तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर दिल्ली में बारिश या बूंदाबांदी होती है तो इससे ठंड बढ़ सकती है। जिसकी वजह से लोगों को कड़ाने की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली में शुक्रवार को अगर बारिश होती है तो इसके अगले दिन यानी शनिवार को तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
Advertisement
बता दें, कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लई कलां का दौर शुरू हो चुका है, जिसके चलते यहां कई जगहों पर पारा शून्य से कई नीचे सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अगले 40 दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की संभावना है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 22 December 2023 at 08:32 IST