Updated March 25th, 2019 at 12:49 IST

मुलायम, अखिलेश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में SC ने सीबीआई को दिया नोटिस, दो हफ्तों में मांगा जवाब

पीठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें सीबीआई को मामले में जांच की स्थिति अदालत को बताने के लिए निर्देश देने की अपील की गई है ।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव और उनके बेटों अखिलेश यादव तथा प्रतीक यादव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका पर सोमवार को जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया ।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने सीबीआई को इस मामले में जांच की स्थिति बताने के संबंध में दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा ।

पीठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें सीबीआई को मामले में जांच की स्थिति अदालत को बताने के लिए निर्देश देने की अपील की गई है ।

चतुर्वेदी ने साल 2005 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की थी वह मुलायम सिंह यादव, अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल यादव और मुलायम के एक अन्य बेटे प्रतीक यादव के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग कर कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करे ।

यह भी पढ़ें - अब पीडीपी MLC फिरदौस ने पीएम मोदी के 'चौकीदार अभियान' पर तंज कसते हुए दिया विवादित बयान

सुप्रीम कोर्ट ने एक मार्च 2007 के अपने फैसले में सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह आरोपों की जांच करे और यह पता लगाए कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की आय से अधिक संपत्ति के संदर्भ में लगाए गए आरोप 'सही है या नहीं'। बाद में 2012 में कोर्ट ने मुलायम सिंह, अखिलेश और प्रतीक की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी ।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचारियों के कुकर्म सामने आ रहे हैं, इन्होंने जनता को लूटा है, मा. न्यायालय इन " खानदानी भ्रष्टाचारियों" के कुकर्मों की सज़ा देगी, इनसे सावधान रहिये, ये जेल जाने से बचने के लिए आपको जाति , धर्म के नाम पर बांटेंगे। चौकीदार के डर से सब चोर इकट्ठे हो गए हैं लेकिन कब तक बचेंगे ?

Advertisement

Published March 25th, 2019 at 12:49 IST

Whatsapp logo