Updated March 18th, 2020 at 21:19 IST

सोनीपत के गोहाना में सीएम फ़्लाइंग की बड़ी रेड, अस्वास्थ्यकर मास्क बनाने वाली फैक्टरी पर छापा

कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में दहशत का माहौल है वहीं अब हरियाणा प्रदेश में भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।

Reported by: Amit Bhardwaj
PTI | Image:self

 विश्व और देश में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेज़ी से फैल रहा है और इसी कोरोना वायरस की महामारी के कारण मार्किट में मास्क की मांग और कीमत भी काफी बढ़ गई है। बढ़ी मांग के चलते एक तरफ जहां मास्क बनाने वाली कुछ कंपनियों ने इसकी कालाबाजारी शुरू की तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अस्वास्थ्यकर मास्क का गोरखधंधा भी शुरू कर दिया। 

कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में दहशत का माहौल है वहीं अब हरियाणा प्रदेश में भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद से ही काला बाजारी का धंधा ज़ोर पकड़ने लगा है। कोरोना के बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग  बहुत ज़रूरी है और इसी मांग का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं। सोनीपत के गोहाना में एक अनहाइजीनिक मास्क बनाने वाली फैक्ट्री पर आज छापा मारा गया और छापे के दौरान भारी मात्रा में अस्वास्थ्यकर मास्क बरामद किए गए। इस फैक्ट्री को सील कर सारा माल जप्त कर लिया गया है। यह कार्यवाई हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्क्वैड ने की। 

सीएम फ्लाइंग स्क्वैड के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई और इस दौरान फैक्ट्री में पाया गया की अवैध तरीके से अनहाईजनिक मास्क बनाये जा रहे थे।100 के करीब महिलाए जमीन पर बैठकर कर मास्क तैयार कर रही थी। मास्क तैयार कर रही महिलाओं ने भी मास्क नही पहन रखे थे। इस दौरान 50 हज़ार के करीब तैयार मास्क भी जब्त किए गए है। डी एस पी अजित सिंह ने बताया कि जब हमने रेड की तो पाया कि अवैध तरीके से फैक्ट्री चलाई जा रही थी और टायल गोदाम में जमीन पर बैठकर अनहाइजीनिक मास्क बनाए जा रहे थे। बहरहाल हमने सारा माल जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अब पूरे मामले में देखना यह होगा कि सीएम फ़्लाइंग की ऐसी छापेमारी कब तक जारी रहती है और इस तरहं के लोगों पर लगाम कब तक लगेगी। इसमें एक बात साफ हो गयी है कि सीएम फ्लाइंग स्क्वैड एक्शन में है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिनकी सबसे बड़ी ज़िम्मेवारी है वो अपने दफ्तरों में बैठ स्तिथि संभालने के सिर्फ दावे ही कर रहा है।
 

Advertisement

Published March 18th, 2020 at 21:12 IST

Whatsapp logo