Updated March 31st, 2019 at 09:47 IST

'मैं भी चौकीदार' पर BJP ने कसी कमर, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 500 जगह पर लोगों को करेंगे संबोधित

इन सबके बीच आज पीएम देश के 500 शहरों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाले हैं

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव का समर शुरु हो चुका है, हर पार्टी के महारथी मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं, लेकिन पीएम मोदी का चुनावी रथ जिस तरह से दौड़ रहा है, वो हैरान करने वाला है। आज का दिन मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का दिन है, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 500 से अधिक जगहों के मतदाताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों से चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने 16 मार्च को 'मैं भी चौकीदार'  अभियान शुरू किया था, जिसके तहत आज जनता से जुडऩे के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें  पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता से जुड़कर सीधे संवाद करें गे।

पीएम मोदी गुरुवार से लेकर अब तक कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं, अरुणाचल से लेकर आंध्र प्रदेश तक रैलियां कर चुके हैं, एक दिन में पीएम की देश भर में औसत तीन रैलियां हो रही हैं, और रैलियों की ये सुनामी तीन अप्रैल तक लगातार जारी रहने वाली है, और इन सबके बीच आज पीएम देश के 500 शहरों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाले हैं, मैं भी चौकीदार अभियान के तहत पीएम मोदी 500 शहरों के हजारों लोगों से संवाद करेंगे। 

ये पीएम मोदी ही हैं, जो दुश्मनों के फेंके गए पत्थर से सीढ़ी बनाकर सत्ता तक पहुंचने का हुनर जानते हैं, राहुल गांधी ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि उनके एक नारे को पीएम मोदी एक देशव्यापी अभियान में तब्दील कर देंगे, आम लोगों को मैं भी चौकीदार अभियान से जोड़ लेंगे, पीएम के साथ-साथ आम लोग भी अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने लगेंगे, राहुल गांधी को पीएम पर किया गया हमला बहुत भारी पड़ा है, और आज उसकी गूंज देश के 500 शहरों में सुनाई पड़ेगी। 


लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले आज पीएम मोदी आम लोगों के सवालों के जवाब देंगे, आज शाम पांच बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे, दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में भी बीजेपी के बड़े नेता वीडियो कॉन्फ्रेंस की जगह पर मौजूद रहेंगे, कुल मिलाकर आज देश अपने पीएम को सुनेगा, उनसे सवाल करेगा, ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है, कह सकते हैं मोदी है तो मुमकिन है।

बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने रिपब्लिक टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चौकीदार मुहिम को लेकर बोलेते हुए कहा था कि 'मैं भी चौकीदार' पर कहा, ''मैं गुजरात का सीएम रहा लेकिन आपने मेरे परिवार और चायवाले होने की बात नहीं सुनी होगी । जब मैं पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया तो लोगों ने मेरे बचपन को खोजना शुरू किया । लोगों ने इनाम तक घोषित किए कि मोदी की हाथ की चाय पी है तो आओ हम इतना इनाम देंगे ।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''फिर जब ये मुद्दा बनाया गया तो मैंने बोला कि मैं हूं चाय वाला । चौकीदार मैंने ख़ुद अपने लिए बोला था । चौकीदार का मतलब टोपी सीटी नहीं होता ये एक स्पिरिट है । मैं इस स्पिरिट को लेकर चल रहा था । जब उसे लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग हुआ तो मैंने सोचा कि जिस बात के लिए लोग मुझे गाली दे रहे हैं मैं हूं वो ।''

Advertisement

Published March 31st, 2019 at 09:47 IST

Whatsapp logo