अपडेटेड 20 December 2023 at 00:02 IST

36000 विधवाओं को जारी नहीं हुई पेंशन, दिल्ली सरकार ने बताई ये वजह

सरकार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाल में वित्त विभाग से मंजूरी प्राप्त की और उसके बाद सभी लाभार्थियों की पेंशन जारी कर दी।

Follow : Google News Icon  
Widow Pension
विधवाओं की पेंशन | Image: PTI

Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधानसभा को सूचित किया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में बजट की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 36,000 से अधिक लाभार्थियों की पेंशन कुछ महीनों तक रुकने रहने के बाद जारी कर दी गई है।

हजारों लाभार्थियों को नहीं मिली पेंशन

दिल्ली ने सरकार ने सोमवार को विधानसभा को सूचित किया कि 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना' में पर्याप्त बजट न होने के कारण 36,361 लाभार्थियों की पेंशन कुछ महीनों तक जारी नहीं की गई थी। सरकार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने हाल में वित्त विभाग से मंजूरी प्राप्त की और उसके बाद सभी लाभार्थियों की पेंशन जारी कर दी। उसने कहा कि पेंशन हर महीने जारी की जाएगी।

उसने कहा कि विधवाएं दिल्ली सरकार की पेंशन योजना के माध्यम से 2,500 रुपये की मासिक राशि की हकदार हैं।

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 December 2023 at 00:02 IST