अपडेटेड 18 December 2023 at 22:58 IST

दाऊद इब्राहिम की खबर पर Pakistan में कोहराम! पत्रकार आरजू काजमी ने बताई क्या है पूरी सच्चाई

1993 में मुंबई में धमाके कर सैंकड़ों की जान लेने का दोषी दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस पर पाकिस्तान पत्रकार आरजू काजमी ने रिपब्लिक से बात की।

Follow : Google News Icon  

Dawood Ibrahim: 1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर है कि वो अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट की भरमार है। इसमें पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी का भी नाम शामिल है। दाऊद को लेकर आरजू काजमी ने एक पोस्ट में कहा था कि सुनने में आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है। तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • जहर देने की खबर का सोर्स क्या?
  • पाक पत्रकार ने बताया- 10 घंटे तक डाउन रहा इंटरनेट

रिपब्लिक से बात करते हुए आरजू काजमी ने दाऊद इब्राहिम को जहर देने के मामले पर विस्तार से बात की।

सवाल:

आखिर दाऊद को जहर देने की खबरों का सोर्स क्या है, या पाकिस्तान में इसको लेकर क्या चर्चाएं चल रही हैं जिसपर आपने वीडियो बनाया?

Advertisement

जवाब:

“सोशल मीडिया के ऊपर कल शाम को अचानक से ये खबर आई। मुझसे पहले भारत में ही वीडियो बनाई गई, जिसकी मैंने डिटेल भी चेक की। यहां तो इंटरनेट डाउन कर दिया गया था। कहा जा रहा था कि इमरान खान की पार्टी की तरफ से ऑनलाइन स्काईप पर स्पेस चल रही थी। लेकिन पाकिस्तान सरकार की तरफ से इंटरनेट डाउन करने का कोई ठोस कारण नहीं दिया गया। जिसके बाद मैंने VPN के जरिए अपना वीडियो अपलोड किया। लोगों में चर्चा होने लगी कि आखिर क्या ऐसी चीज है, जिसे छिपाया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से नेट डाउन हुआ, उससे कयास लगाए जाने लगे कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।”

सवाल:

आखिर जो पाकिस्तान हमेशा से दाऊद की पाकिस्तान में मौजूदगी को खारिज करता रहा है, वो इस मुद्दे पर कोई बयान कैसे जारी करेगा?

जवाब:

“हां, लेकिन कुछ तो कहना चाहिए था, कम से कम इस खबर पर इनकार ही कर देते। पाकिस्तान के किसी मीडियापर्सन ने जावेद मियांदाद (पूर्व पाक क्रिकेटर और दाऊद इब्राहिम के समधी) से बात करने की कोशिश की लेकिन उसमें भी मियांदाद ने खबर को खारिज करने की जगह यह कहा कि वो बात नहीं करना चाहते। मतलब उन्होंने भी जहर देने या दाऊद की सेहत को लेकर कोई खंडन नहीं किया।”

सवाल:

पाकिस्तान में अचानक इंटरनेट डाउन किया गया, यह कितनी देर तक रहा?

Advertisement

जवाब:

“कल पांच बजे डाउन किया गया, उसके बाद आज सुबह रिस्टोर किया गया। मतलब करीब 10 घंटे तक इंटरनेट डाउन रखा गया”

अज्ञात की हो रही है चर्चा

बता दें कि 1993 में मुंबई में धमाके कर सैंकड़ों की जान लेने का दोषी दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल बीती रात सोशल मीडिया पर उसे 'अज्ञात' द्वारा जहर दिए जाने की खबर चल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि आतंकी दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'दाऊद इब्राहिम को ISI ने मारा है, वह पाकिस्तान के लिए बोझ बन चुका था'- पूर्व रॉ अधिकारी

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 18 December 2023 at 20:28 IST