Updated September 21st, 2018 at 23:09 IST

नन रेप केस में निर्दलीय विधायक ने कहा - मेरे पास फोटो - वीडियो है . जिसमें वह खुश नजर आ रही है.

निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि , मेरे पास नन के फोटोग्राफ और वीडियो हैं जिसमें वह विश फ्रैंको मुलक्कल के साथ दिख रही हैं.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

केरल के चर्च में नन से कथित बलात्कार मामले में नया मोड़ आ गया है. केरल पुलिस ने रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया . केरल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं फ्रेंको मुलक्कल ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. इसकी सुनवाई 25 सितंबर को होने वाली है. 

वहीं केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज भी आगे आए और एक बार फिर आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल का पक्ष रखा . उन्होंने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि उनके पास रेप का आरोप लगाने वाली नन के आरोपी बिशप के साथ फोटो हैं. ये तस्वीर कथित रेप की घटना के अगले दिन लिए गए थे. विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि नन इस फोटोग्राफ में खुश दिख रही है.


निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा कि , मेरे पास नन के फोटोग्राफ और वीडियो हैं जिसमें वह विशप फ्रैंको मुलक्कल के साथ दिख रही हैं. ये उस घटना के ठीक 24 घंटे बाद की तस्वीर है. विधायक ने कहा जांच एजेंसियां फ्रैंको मुलक्कल को फंसाने की कोशिश कर रही हैं. आरोप लगाने वाली नन तस्वीर और वीडियो खुश और प्रसन्नचित नजर आ रही है. चूंकि कानून ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है , इसलिए मैं इन तस्वीरों को यहां नहीं दिखा रहा हूं. 


विधायक जॉर्ज ने आगे कहा कि मैं इन वीडियो और तस्वीरों को जांच एजेंसियों के सामने प्रस्तुत करने को तैयार हूं. लेकिन जांच अधिकारियों में से एक मुलक्कल को फंसाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने फोटोग्राफर को धमकाया और उससे बयान दिलवाया कि फोटो लेते वक्त पीड़ित नन दुखी और निराश दिख रही थी. उसने तस्वीर लेने के उससे हंसने को कहा था. 

याद दिला दें कि जून 2018 में केरल की नन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने उसके साथ 13 बार बलात्कार किया है. ये दुष्कर्म मई 2014 के बाद दो सालों तक किया गया . मामले में 28 जून को कोट्टायाम पुलिस ने केस दर्ज किया और पिछले महीने भी मुलक्कल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Advertisement

Published September 21st, 2018 at 23:01 IST

Whatsapp logo