अपडेटेड 31 December 2023 at 18:48 IST

Delhi: 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की रहेगी नजर...नए साल के जश्न में किया उपद्रव तो खैर नहीं

New Year 2024: नए साल के जश्न के बीच Delhi Police सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है। 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर एक्शन में रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
NEW Year 2024 Celebration Delhi Police
NEW Year 2024 के जश्न के बीच सड़कों पर उतरी Delhi Police | Image: PTI/Pixabay

New Year Celebration 2024: नए साल की शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटों का समय रह गया है। दुनियाभर में नए साल का जश्न जोर शोर से मनाया जा रहा है। मजाक-मस्ती के बीच सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सेलिब्रेशन की वजह से किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जाना जरुरी है। इसलिए दिल्ली पुलिस भी अपनी तैयारियों को पूरा कर रही है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • नए साल के लिए दिल्ली पुलिस की पुख्ता तैयारी
  • दिल्ली के कोने-कोने में पुलिस की तैनाती
  • आपकी सुरक्षा के लिए 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे

नए सास के सेलिब्रशन को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से खास तैयारी कर रही है। अपनी तैयारियों को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने कहा, "नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में किसी भी उपद्रव और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है। इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए 2,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है।"

नए साल पर गुंडागर्दी की तो खैर नहीं

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुंडागर्दी और यातायात उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, “हम चाहते हैं कि हर कोई नए साल का स्वागत बड़े उत्साह के साथ करे। लेकिन अगर कोई सड़कों पर उपद्रव करते हुए पाया गया, तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।”

Advertisement

अक्सर देखा गया है कि किसी भी खास मौके पर कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में उन अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है। पुलिस अधिकारियों ने एक बात बिल्कुल साफ कर दिया है कि नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों को भी माफ नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना हो इसके लिए भी दिल्ली यातायात पुलिस की लगभग 250 टीमें तैनात की गई हैं।

CP जाने वालों की आवाजाही पर नियंत्रण

पुलिस की ओर से कहा गया कि 31 दिसंबर, रविवार को रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव ने कहा कि लगभग 450 मोटरसाइकिलें भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात की जाएंगी।

Advertisement

रात 9 बजे के बाद CP मेट्रो के गेट से नहीं निकल सकते बाहर

भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा पुलिस की तैनाती की जाएगी। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शनिवार को कहा कि भीड़भाड़ कम करने के लिए यात्रियों को नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि राजीव चौक के अलावा बाकी के मेट्रो स्टेशन पर नियम रोज की तरह ही होंगे।

हरियाणा और यूपी बॉर्डर के पास लगी बैरिकेडिंग

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पास बॉर्डर वाले इलाकों में कई परतों की बैरिकेडिंग लगा दी है। वहीं दिल्ली फायर ब्रिगेड नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Modi से नफरत करने वाले सत्यानाशी... Congress नेता आचार्य प्रमोद ने Ram Mandir को लेकर कही ये बात

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 31 December 2023 at 18:48 IST