अपडेटेड 29 December 2023 at 19:18 IST
हार्ट अटैक से होने वाली मौत से बचने के लिए रामबाण है ये किट, महज 7 रुपए में मिलेगा जीवनदान
हार्ट अटैक से होने वाली मौत से बचने के लिए कानपुर के एक हॉस्पिटल ने 7 रुपए का एक किट तैयार किया है।
- भारत
- 2 min read

Heart Attack Prevention: भारत (India Heart Attack Cases) में हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। युवा वर्ग में खास तौर पर हार्ट अटैक से होने वाली मौत के कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आए। ऐसे में महज 7 रुपए की एक किट आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। ये किट काफी सस्ती है, जिसे आसानी से हर शख्स ले सकता है।
खबर में आगे पढ़ें:
- चॉकलेट से भी सस्ती किट दे सकता है जीवनदान
- कानपुर में तैयार हुई ये किट
- सर्दियों में बढ़ती है हृदय रोगियों की संख्या
आपको जानने की उत्सुकता तो हो रही होगी कि 7 रुपए की किट से हार्ट अटैक को कैसे मात दिया जा सकता है? दरअसल, कानपुर हृदय रोग संस्थान के डॉक्टर नीरज कुमार ने एक ऐसी किट के बारे में लोगों को जानकारी दी है, जिससे यदि किसी दिल के मरीज को अचानक हार्ट अटैक आता है, तो उसकी जान बच सकती है।
ह्रदय रोग संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञ ने बताया कि हार्ट की समस्या और अटैक आने की स्थिति में एक व्यक्ति की जान 15 मिनट से 30 मिनट के बीच बचाई जा सकती है। यदि रोगी को तत्काल इलाज मिल जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसके गंभीर होने के चांस कम हो जाते हैं।
Advertisement
हार्ट अटैक के दौरान 7 रुपए की किट से बच सकती जान
डॉ नीरज ने बताया अगर किसी व्यक्ति को दिल के दौरे के लक्ष्ण दिखते हैं, तो तुरंत ही दो डिस्प्रिन ,एक एरोवा स्टेटिन और एक सोब्रिट्रेट की दवा खा लेने से तो उसकी जान पर नहीं बनेगी। उसे खाने के बाद मरीज आराम से अस्पताल तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि यदि यह दवाएं लक्षण ना होने के चलते भी खा ली जाए तो इसका कोई भी नुकसान नहीं होगा। इस एक किट की कीमत केवल 7 रुपए है। लेकिन यह इंसान के लिए एक संजीवनी बूटी की तरह है, जिसमें सिर्फ तीन दवाएं हैं।
डॉ नीरज ने बताया की सर्दियों के मौसम में हृदय के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। इसके अलावा ब्राट डेथ रोगियों की संख्या भी बढ़ती है। रोगियों को सबसे ज्यादा टाइम रास्ते में लग जाता है। ऐसे में लोगों को जानकारी हो इसलिए इस तरह की किट के बारे में जानकारी पहुंचना बेहद जरूरी है। मरीज के लिए सबसे बड़ा प्राथमिक उपचार यही दवा की किट है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 18:49 IST