अपडेटेड 5 August 2021 at 11:38 IST
नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को नुकसान पहुंचाया, दो ग्रामीण घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक निजी वाहन को नुकसान पहुंचाया।
- भारत
- 2 min read

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक निजी वाहन को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो वाहन को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पल्लव ने बताया कि आज सुबह बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कुछ ग्रामीण नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा थे। सुबह करीब 7.30 बजे वाहन घोटिया गांव के पास पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और दो ग्रामीण घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Advertisement
पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 5 August 2021 at 11:29 IST