sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 06:39 IST, February 5th 2025

BREAKING: आंध्र प्रदेश के हेट्रो फार्मा लिमिटेड में गैस रिसाव से हड़कंप, 8 मजदूरों अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश के नक्कापल्ली इलाके में एक हेट्रो फार्म लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। कई मजदूरों इसकी चपेट में आ गए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Gas leakage in factory
आंध्र प्रदेश के हेट्रो फार्मा लिमिटेड में गैस रिसाव | Image: X( File Photo)

आंध्र प्रदेश के नक्कापल्ली इलाके में एक हेट्रो फार्म लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव की सूचना मिली है। गैस रिसाव की घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। 8 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी 4 की भी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि हेट्रो फार्म लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव की सूचना मिली है। घटना में 8 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, चार मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। चार मजदूरों की भी हालत स्थिर है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। 

हेट्रो फार्म लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव

जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि हेट्रो फार्म लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव की घटना कैसी हुई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। कंपनी के अदंर फंसे सारे मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। घटना कैसी हुई इसकी जांच की जा रही है। 

अपडेटेड 07:29 IST, February 5th 2025