अपडेटेड 8 March 2024 at 13:29 IST

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी में कौन है 'स्पेशल मेहमान'? पुलिस को सता रहा इस बात का डर!

Ganster Kala Jathedi Marriage: काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी कराई जा रही है लेकिन इस अवसर पर मेहमानों से ज्यादा पुलिस की मौजूदगी रहेगी।

Follow : Google News Icon  
Gangster Kala Jathedi gets parole to get married to his partner lady don Anuradha
Gangster Kala Jathedi gets parole to get married to his partner lady don Anuradha | Image: PTI/ File Photo

साहिल भांबरी की रिपोर्ट 

Kala Jathedi-Anuradha Marriage: ये शादी आम नहीं है, क्योंकि दूल्हे की बारात घर से नहीं बल्कि जेल से निकलने वाली है। जी हां, हम बात कर रहें हैं गैंगस्टर काला जठेड़ी की, जो राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार है। कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद ये शादी कराई जा रही है लेकिन इस अवसर पर मेहमानों से ज्यादा पुलिस की मौजूदगी रहेगी। यूं कहें कि काला जठेड़ी की शादी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की पुलिस मौजूद रहेगी तो गलत नहीं होगा।

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी की तारीख के सामने आते ही अब दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर इलाके के बैंक्विट हॉल के आसपास और भीतर सुरक्षा का जायजा लेना शुरू कर दिया है। बैंक्विट हॉल के आसपास रहने वाले और शादी में आने वाले गेस्ट की सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। हालांकि बैंक्विट हॉल के बाहर और अंदर काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिन्हें चैक किया गया है ताकि सभी की फुटेज हासिल हो सके। शादी में 150 के आसपास लोग शामिल होंगे। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी शादी के मेहमानों से ज्यादा होगी।

कैसे होगी गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी?

पुलिस को डर है कि कही विरोधी गैंग इस अवसर पर कोई गड़बड़ न कर दे, या फिर काला जठेड़ी ही पुलिस को चकमा देने की फिराक में न हो। लिहाजा पुलिस को आसपास के घरों और बैंक्विट हॉल के अंदर भी मौजूद रहना होगा। इसीलिए दिल्ली पुलिस के लोकल स्टाफ के साथ स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आसपास मौजूद रहेंगी।

पुलिस को किस बात का डर?

सूत्रो के मुताबिक राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल की तूती बोलती थी जिसके जाने के बाद उसकी खासमखास अनुराधा यानि मैडम मिंज ने उसके साम्राज्य को आगे बढ़ाया। तो क्या अब राजस्थान में भी काला जठेड़ी अपने साम्राज्य को बढ़ाएगा। वैसे तो गैंगस्टर्स के अपने अपने ग्रुप बंट चुके हैं कि कौन किसे सपोर्ट करेग। लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर्स अपनी शादी के लिए अचानक कानूनी दांवपेंचों का सहारा भी लेने लगे हैं क्योंकि भविष्य में परिवार दिखाकर पैरोल मिलने में आसानी रहे। फिर परिवार दिखाकर सजा में नरमी मिल सके।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर आनंदपाल की खासमखास अनुराधा के साथ काला जठेड़ी की शादी पर कोर्ट ने मुहर लगा दी लेकिन एजेंसियों के लिए ये चौंकाने वाला फैसला है पुलिस सूत्रों का मानना है कि दिल्ली, हरियाणा के बाद अब राजस्थान भी काला का साम्राज्य बन जाएगा।

वहीं तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला योगेश टुंडा भी शादी करने जा रहा है काला जठेड़ी की देखा देखी टुंडा भी अपनी शादी के लिए कोर्ट से समय मांग चुका है अब तक ये साफ नही हो पाया कि योगेश टुंडा की शादी किसके साथ हो रही है लेकिन पुलिस की नजर उसकी शादी पर भी है।

Advertisement

संतोष गार्डन के मैनेजर लल्लन यादव से बातचीत

मैनेजर ने बताया 28 तारीख को सोनू मटियाला और जठेड़ी के वकील यहां पर आए थे हमारे इस बैंक्विट को 12 मार्च के लिए बुक किया है संदीप नाम से बुकिंग हुई है 150 लोगों के आसपास लोग 12 मार्च के दिन शादी में मौजूद रहेंगे। संतोष गार्डन को 51 हजार में बुक किया गया है।

इस बीच गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई ने 12 मार्च को होने वाली शादी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हलवाई , वेटर, लोकल स्टाफ और शादी में आने वाले मेहमानों की एक लिस्ट बनाई जा रही है और लाइट तैयार होने के बाद लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौपी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: CM योगी की दो टूक- 'अयोध्या में आ गए भगवान राम... अब अपराधियों का होगा राम नाम सत्य'



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 13:17 IST