अपडेटेड 13 February 2025 at 11:26 IST
महाराष्ट्र के ठाणे में 22 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 22.28 लाख रुपये मूल्य का ‘हाइब्रिड’ गांजा जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहाड इलाके में एक स्थान पर निगरानी रखी और मंगलवार शाम को दो व्यक्तियों को सं
- भारत
- 1 min read

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 22.28 लाख रुपये मूल्य का ‘हाइब्रिड’ गांजा जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहाड इलाके में एक स्थान पर निगरानी रखी और मंगलवार शाम को दो व्यक्तियों को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा।
Advertisement
उल्हासनगर थाने के अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से 1.114 किलोग्राम ‘हाइब्रिड’ गांजा जब्त किया। अधिकारी ने बताया कि उपेंद्रसिंह उर्फ गोली कमलेशसिंह ठाकुर (24) और विशाल हरेश मखीजा (34) नामक दोनों आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रतिबंधित पदार्थ कहां से लाया गया था और आरोपी इसे किसे बेचने की योजना बना रहे थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 11:26 IST