Updated March 29th, 2024 at 07:55 IST

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज छावनी में तब्दील, भारी सुरक्षाबल तैनात

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से बांदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

Reported by: Kanak Kumari
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत | Image:PTI
Advertisement

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से 28 मार्च की देर रात को बांदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई। माफिया की मौत के बाद अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

आज सुबह 9 बजे अंसारी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उससे पहले अस्पताल के बाहर चप्पे-चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स को भारी संख्या में तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद माफिया का बेटा उमर अंसारी को मुख्तार की बॉडी सौंपी जाएगी। इसके बाद शव को लेकर उसके परिजन गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी

ऐसे हालात में कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जाती है ताकि माहौल को बिगाड़ा जा सके। इसे लेकर यूपी पुलिस ने पहले ही लोगों को आगाह कर दिया है। IG शलभ माथुर ने कहा, "मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसे लेकर इलाके में भी अलर्ट है...किसी प्रकार की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासत तेज, तेजस्वी-पप्पू यादव के बाद ओवैसी ने ये क्या कहा?

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 07:40 IST

Whatsapp logo