Updated March 29th, 2024 at 14:59 IST

26 गाड़ियां, 400KM का 'अंतिम सफर'...इस रास्ते गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार अंसारी का शव; रोडमैप तैयार

मुख्तार अंसारी के शव को बांदा से गाजीपुर सुरक्षित लाने के लिए यूपी पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है। 26 गाड़ियों के बीच अंसारी के काफिले को गाजीपुर लाया जाएगा।

Reported by: Kanak Kumari
मुख्तार अंसारी की मौत | Image:PTI
Advertisement

यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से 28 मार्च की देर रात को मौत हो गई। 9 बजे के करीब माफिया मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बांदा से मुख्तार का शव गाजीपुर लाया जाएगा, जहां अंतिम क्रिया की जाएगी। स्थिति पर काबू रखते हुए अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बांदा से गाजीपुर के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है।

जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई। जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम किया जाना है। इसके बाद उसका शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Advertisement

बांदा से गाजीपुर के लिए रोड मैप तैयार

माफिया मुख्तार के शव को बांदा से गाजीपुर लाने के लिए यूपी पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है। मुख्तार अंसारी के शव को 26 गाड़ियों के काफिले के बीच लाया जाएगा। बांदा से गाजीपुर तक 400 किमी का सफर तय करने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में एंट्री एंट्री होगी। इसके बाद कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही से काफिला गुजरते हुए वाराणसी तक जाएगा और फिर वहां से गाजीपुर पहुंचेगा। एंबुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे। वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी।

Advertisement

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बांदा DM को लिखी चिट्ठी

मुख्तार अंसारी के शव का बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। मगर बेटे ने कहा कि बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

Advertisement

पिता को जहर दिया गया-उमर अंसारी 

उमर अंसारी ने पिता को जहर देने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला... लेकिन अब पूरा देश सब जानता है...दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई।आप लोगों को पता होगा मेरे उपर क्या गुजर रही होगी। 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था। हम मामले की जांच कराएंगे और हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में सभी सात आरोपी दोषी करार, अतीक-अशरफ भी था नामजद

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 08:44 IST

Whatsapp logo