अपडेटेड 5 March 2024 at 20:46 IST

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली अनुराधा काला जठेरी की बनेगी दुल्हनिया, 6 घंटे के अंदर करनी होगी शादी

झपटमार से कुख्यात गैंगस्टर बना संदीप उर्फ काला जठेड़ी दिल्ली की जेल में बंद है और अब उसकी शादी होने वाली है।

Follow : Google News Icon  
Gangster Kala Jathedi, Anuradha
गैंगेस्टर काला जठेड़ी की 12 मार्च को होगी अनुराधा से शादी | Image: Image: PTI/SocialMedia

जतिन शर्मा

झपटमार से कुख्यात गैंगस्टर बना संदीप उर्फ काला जठेड़ी दिल्ली की जेल में बंद है और अब उसकी शादी होने वाली है। शादी के लिए उसको जेल से बाहर निकाला जाएगा। 12 मार्च को दिल्ली में शादी और 13 मार्च को हरियाणा सोनीपत में गृह प्रवेश के समारोह मे वो शामिल होगा।

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी 12 मार्च को शादी के लिए पैरोल दी गई है। काला जठेड़ी की शादी गैंगस्टर आनंदपाल की पूर्व प्रेमिका अनुराधा से हो रही है हालांकि शादी के दिन को उसको महज 6 घंटे के लिए ही पैरोल दी जाएगी और उसके बाद कुछ फिर जेल भेज दिया जाएगा यहां से सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए उसको दोबारा बाहर लाया जाएगा।

शादी के लिए मिली 6 घंटे के पेरोल

Advertisement

काला जठेड़ी को शादी के दिन यानी 12 मार्च सुबह 10 से 4 बजे तक पेरोल पर जेल से बाहर निकाला जाएगा फिर न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी दिल्ली पुलिस की यूनिट काला जठेड़ी को कस्टडी में लेकर तिहाड़ जेल लेकर आ जायेगी। फिर अगले ही दिन यानी 13 मार्च ग्रह प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे तक का पैरोल मिला है। सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी पर होगी।

काला जठेड़ी का क्राइम कुंडली

Advertisement

काला जठेड़ी के जुर्म की कहानी 2004 से शुरू हुई जब दिल्ली पुलिस ने इसको पहली बार मोबाइल झपटने के आरोप में गिरफ्तार किया था। देखते-देखते झपटमारी से शुरू हुई जुर्म की कहानी हत्या, फिरौती, अपरहण तक पहुंच गई। काला के ऊपर 30 से ज्यादा केस दर्ज है और उस पर मकोका भी लगा है। 2020 में हरियाणा पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया था और वहां से फरारी के दौरान उसकी मुलाकात लेडी डॉन अनुराधा से हुई।

फरारी के दौरान हुई अनुराधा से मुलाकात

2020 में पुलिस हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद काला जठेड़ी की मुलाकात अनुराधा से हुई, अनुराधा की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर उस पर फिदा हो गया और उसके साथ ही रहने लगा। इन दोनों की लंबे समय से चल रही मोहब्बत अब शादी के बंधन में बंधने जा रही है।

2021 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी और अनुराधा को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अनुराधा जमानत पर जेल से बाहर आ गई लेकिन संदीप और काला जठेड़ी जेल में बंद है और अपने जुर्मों की सजा काट रहा है, लेकिन कभी लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा अब एक गृहणी का जीवन जी रही है।

कानून की पढ़ाई कर रही है अनुराधा

गैंगस्टर से ग्रहणी बनी अनुराधा पिछले कुछ वक्त से काला जठेड़ी के परिवार के बीच मे रहकर उसके मां-पिता की सेवा कर रही है।  कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट अनुराधा अब कानून की पढ़ाई कर रही है, जिससे वो कोर्ट में काला जठेड़ी को कानूनी मामलों में मदद कर सके।

गैंगस्टर की शादी पर एजेंसियों की नजर

इस शादी पर सेंट्रल एजेंसियों समेत 4 राज्यों की पुलिस की नजर है। ये शादी 12 मार्च को दिल्ली में है और 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए भी काला जठेड़ी को पैरोल मिली है। काला जब गिरफ्तार हुए था उसपर 7 लाख का इनाम था। उस पर दिल्ली ,हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई केस दर्ज हैं। लेडी डॉन अनुराधा कभी राजस्थान के कुख्यात डॉन रहे आनंदपाल के साथ जुड़ी हुई थी और आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसका गिरोह चलाती थी। काला जठेड़ी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव सदस्य है और इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मनी कई गैंग्स से है इसलिए काला जब पेरोल पर बाहर आएगा उस पुलिस की कड़ी सुरक्षा उसके इर्द गिर्द की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: प्रेम कहानी: डॉन अनुराधा ने ऐसे दबाया AK-47 का ट्रिगर,गैंगस्‍टर काला जठेड़ी को हुआ लव ऐट फर्स्ट साइट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 March 2024 at 20:15 IST