अपडेटेड 5 March 2024 at 16:00 IST
प्रेम कहानी: डॉन अनुराधा ने ऐसे दबाया AK-47 का ट्रिगर,गैंगस्टर काला जठेड़ी को हुआ लव ऐट फर्स्ट साइट
राजस्थान के सीकर की रहने वाली अनुराधा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट है। अनुराधा पढ़ाई में तेज थी। उसने बीसीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री ली थी।
- भारत
- 4 min read

Gangster Kala Jathedi-Lady don Anuradha Chaudhary love story: अजब प्रेम की गजब कहानी एक फिल्म आई थी। इसमें लव था, रोमांस था और हैपी एंडिंग थी। लेकिन अब जो लव स्टोरी सुर्खियों में है उसमें शातिर दिमाग, खूबसूरत चेहरा, AK47 की तड़तड़ाहट और जरायम का जलजला है। पूरी स्टोरी में सिर्फ क्लाइमेक्स ही क्लामेक्स। अब ये मोहब्बत तामील होने जा रही है। हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी राजस्थान की 'रिवाल्वर रानी' अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी हो रही है। इस शादी में सिर्फ दूल्हा-दूल्हन, बराती-घराती ही नहीं, बल्कि 4 राज्यों की भारी पुलिसफोर्स होगी।
12 मार्च 2024 को काला जठेड़ी-अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दिल्ली की अदालत ने जठेडी को कस्टडी पैरोल दी है ताकि वो विवाह की रस्मों को पूरा सके। इसके अलावा 13 मार्च को भी पैरोल मिली है क्योंकि काला जठेड़ी गृह प्रवेश करने वाला है। इसी के साथ अब पांच सालों की चाहत के परवान चढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। तो चलिए आपको दो गैंगस्टरों की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं।
फरारी के दौरान मुलाकात फिर पहली नजर में प्यार
दोनों पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। इस दौरान एक कॉमन कनेक्शन से साल 2020 में अनुराधा की मुलाकात काला जठेड़ी से हुई। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को देखते ही दिल दे बैठा। दोनों दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में थे। पुलिस की फाइल के मुताबिक उस वक्त अनुराधा मैडम मिंज थी और संदीप गैंगस्टर काला जठेड़ी।
दोनों के सिर था 7 लाख का इनाम
उस वक्त दोनों के सिर पर 7-7 लाख का इनाम था। मुलाकात के नौ महीने तक दोनों मसूरी से देहरादून फिर रानीखेत और अलग-अलग जगहों पर पुलिस से चूहे-बिल्ली का खूब खेला। फिर 2021 में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सहारनपुर से उनकी गिरफ्तारी हुई।
Advertisement
जेल की दीवारें भी प्यार के परवान को नहीं राके पाईं
न्यायिक हिरासत के बाद दोनों को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया। अब जेल अलग थे, दीवारें अलग थीं बस था तो दोनों का प्यार। सलाखों के बीच भी दोनों का प्यार परवान चढ़ा । बताया जाता है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई ने काला जठेड़ी को पूरा सपोर्ट किया। कुछ महीनों बाद अनुराधा को जमानत मिल गई और दोनों ने नियमित मुलाकातों से एक दूसरे के प्रति प्यार को संजोए रखा। दोनों की लव स्टोरी से परिचित कुछ पुलिस अधिकारी कहते हैं कि अनुराधा जिस आसानी से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है, वैसे ही उसके हाथ से क्लाशनिकोव (AK 47) गोलियां उगलता है। अनुराधा की इसी शख्सियत पर जठेड़ी दिल हार बैठा था।
गैंगस्टर काला जठेड़ी की कुंडली
काला जठेड़ी फिलहाल देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ में बंद है। उसपर हत्या, रंगदारी, किडनैपिंग जैसे 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। उस महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगा हुआ है।
Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास
जठेड़ी को लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास माना जाता है। वो सोनीपत का रहने वाला है। काला जठेड़ी ने लॉरेंस गैंग को संभाला हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई तब सुर्खियों में आया था, जब 2018 में उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस और काला जठेड़ी की मुलाकात जेल में ही हुई थी। लॉरेंस गैंग पर ही पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजू ठेहट की हत्या का आरोप है।
अब अनुराधा चौधरी के बारे में जान लीजिए
राजस्थान के सीकर की रहने वाली अनुराधा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट है। अनुराधा पढ़ाई में तेज थी। उसने बीसीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री ली थी। नॉर्मल जॉब उसका एंबिशन नहीं था। शादी के बाद अनुराधा और उसके पति फैलिक्स दीपक मिन्ज ने सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगवा दिए। अचानक उसका धंधा चौपट हुआ और करोड़ों के कर्ज में डूब गई थी। कर्ज खत्म करने के लिए उसने जुर्म का रास्ता चुना। उसने अपने पति को भी छोड़ दिया। हालांकि अनुराधा ने अब अपराध की दुनिया से तौबा कर लिया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 14:02 IST