अपडेटेड 29 May 2023 at 12:57 IST
Ganga Dussehra: जानिए कब है गंगा दशहरा? इस योग में स्नान करने से पापों का होता है नाश!
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भगीरथ के कठोर तप के बाद मां गंगा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को भगवान शिव की जटाओं से होते हुए धरती पर अवतरित हुई थीं।
- भारत
- 2 min read

Ganga Dussehra 2023 Date: हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाने वाला त्योहार गंगा दशहरा का हिंदू धर्म में विशेश महत्व माना जाता है। दरअसल, ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। जिसके बाद से ही इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाने लगा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन दान-पुण्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है आइए जानते हैं इस बार गंगा दशहरा का त्योहार किस दिन पड़ रहा है।
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भगीरथ के कठोर तप के बाद मां गंगा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को भगवान शिव की जटाओं से होते हुए धरती पर अवतरित हुई थीं। जिसके बाद से ही इस दिन को एक त्योहार के रुप में मनाया जाने लगा है। इस बार ये तिथि 30 मई मंगलवार को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन शुभ योग में गंगा स्नान करने से शुभ फल मिलते हैं।
कब मनाया जाएगा Ganga Dussehra
हिन्दू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा का योग 29 मई 2023 को सुबह 11:49 पर शुरू होगी। इसके बाद यह अगले दिन 30 मई को दोपहर 01:07 पर समाप्त हो जाएगी। हालांकि, हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और व्रत त्योहार उदयातिथि के अनुसार मनाए जाते हैं ऐसे में गंगा दशहरा पर स्नान 30 मई को मान्य रहेगा।
Ganga Dussehra पर इस नक्षत्र में करें स्नान होगा पापों का नाश
Ganga Dussehra पर हस्त नक्षत्र का विशेष महत्व होता है। अगर इस योग में गंगा में डुबकी लगाई जाए तो कई तरह के पापों का नाश होता है। बता दें कि 10 पापों का नाश करने से ही इसका नाम दशहरा पड़ा है। इनमें 3 दैहिक, 4 वाणी से हुए पाप और 3 मानसिक पाप शामिल हैं। इन पापों में जैसे झूठ बोलना, हिंसा करना, कड़वा बोलना, परस्त्री गमन, दूसरों की निंदा करना और दूसरों के अनहित की बात करना आदि शामिल हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें... Dates Benefits: प्रेग्नेंसी से लेकर वेट लॉस तक में बड़े काम का है खजूर, आज ही डाइट में करें शामिल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 29 May 2023 at 12:55 IST