अपडेटेड 26 September 2023 at 07:54 IST

Ganesh Visarjan Puja Vidhi: सही पूजा विधि के साथ करें गणपति बप्पा की विदाई, जान लें विसर्जन का तरीका; चौकी पर बैठाकर करें विदा

Ganesh Visarjan Puja Vidhi: अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की विदाई करने के लिए आपको विसर्जन की पूरी पूजा विधि जान लेनी चाहिए।

Follow : Google News Icon  
गणेश विसर्जन की पूजा-विधि (फोटो : Pexels0
गणेश विसर्जन की पूजा-विधि (फोटो : Pexels0 | Image: self

Ganesh Visarjan Puja Vidhi: हिंदू धर्म में भगवान गणेश का एक विशेष स्थान है। किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि भगवान गणेश को पूजे जाने से हर काम बिना किसी अड़चन के सफल हो जाता है। गणेश भक्त साल भर गणेश चतुर्थी का इंतजार करते हैं ताकि वह अपने प्रिय बप्पा को घर लाकर उनकी सेवा और पूजा अर्चना कर सकें। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम
  • ये है गणपति विसर्जन की पूरी पूजा विधि
  • चौकी की भी करें पूजा

वहीं, इस साल 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई। इस दौरान गणेश भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ घर और मंदिर-पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। जिसका विसर्जन दस दिन बाद अनंद चतुर्दशी के दिन किया जाता है। माना जाता है कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान दस दिन तक लगातर जिस घर में विधि विधान के साथ गणपति बप्पा की पूजा की जाती है वहां सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है। 

गणपति बप्पा की प्रतिमा को अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में विसर्जित किया  जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर के दिन मनाई जाएगी। वहीं, गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान सही पूजा विधि की काफी अहमियत होती है। तो चलिए जानते हैं गणपति विसर्जन की सही पूजा विधि के बारे में।

गणपति विसर्जन की पूजा विधि

  • अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन करने से पहले सुबह उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। 
  • शुभ मुहूर्त के अनुसार गणपति का विसर्जन करें।
  • विसर्जन के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना करें।
  • गणपति बप्पा को दूर्वा बेहद पसंद है, इसलिए उन्हें दूर्वा अर्पित करें। 
  • इसके अलावा गणपति बप्पा को फूल, माला, नारियल, अक्षत, हल्दी, कुमकुम आदि चढ़ाएं।
  • इसके बाद आप बप्पा को उनके प्रिय मिष्ठान मोदक का भोग लगाएं।  
  • आप बप्पा को मोतीचूर के लड्डू एवं अन्य मिष्ठानों का भी भोग लगा सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप बप्पा को पान, बताशा, लौंग, सुपारी आदि चीजें अर्पित करें। 
  • घी का दीपक, धूप जलाएं और 'ऊं गं गणपतये नमः' का जाप करें।


चौकी पर बैठाकर करें विदाई

बप्पा की पूजा करने के साथ-साथ आप उन्हें जिस चौकी पर बैठाकर विदा करेंगे आपको उसकी भी पूजा करनी है। इसके लिए आप कुछ इस तरह से चौकी की पूजा कर सकते हैं।

Advertisement
  • सबसे पहले एक साफ सुथरी चौकी या पाटा लें।
  • अब इस पर गंगाजल छिड़ककर इसे पवित्र करें।
  • इसके बाद इसमें स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। 
  • अब थोड़ा सा अक्षत डालें।
  • इसके बाद चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछा दें।
  • अब वस्त्र के ऊपर फूल चढ़ाएं।
  • चौकी के चारों कोनों पर सुपारी रखें।
  • इसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति को आराम से उठाकर चौकी पर रखें। 
  • ध्यान रहे कि इससे पहले आपने भगवान गणेश की पूजा करते समय उन्हें जो भी चीजें अर्पित की हैं उन्हें एक लाल रंग के साफ कपड़े में बांध लें और इस सामान को भी बप्पा की मूर्ति के साथ चौकी के ऊपर कहीं बगल में रख दें।
  • नदी, तालाब या पोखर के किनारे बप्पा का विसर्जन करते समय पहले आरती करें और फिर खुशी-खुशी बप्पा की विदाई करें। 
  • इसके अलावा गणपति विसर्जन करते समय आप उनके अगली साल जल्दी आने की कामना करें। 
  • आप बप्पा के साथ जो पूजा सामग्री लाए थे उन्हें भी पानी में प्रवाहित कर दें। 

ये भी पढ़ें : Ganesh Visarjan 2023: कर चुके हैं बप्पा की स्थापना! जानिए पांचवें दिन किस मुहूर्त में कर सकते हैं विदाई

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Advertisement

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 September 2023 at 07:50 IST