अपडेटेड 12 June 2023 at 16:37 IST

G20 Summit: वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए G-20 के मेहमान

काशी आये विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए और शंखनाद, घंटी और मां गंगा के जयकारों के बीच हुई गंगा आरती को देखा।

Follow : Google News Icon  
PC-PTI
PC-PTI | Image: self

G20 Summit in Varanasi: 11 जून (भाषा) काशी में जी-20 सदस्यों के विकासमंत्रियों की हो रही बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी प्रतिनिधि रविवार शाम को गंगा आरती में शामिल हुए।

काशी आये विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए और शंखनाद, घंटी, डमरू की आवाज और मां गंगा के जयकारों के बीच हुई गंगा आरती को देखा। विदेशी मेहमानों के लिए विशेष आरती का आयोजन किया गया और नौ अर्चकों ने मां गंगा की आरती उतारी।

इस अवसर पर दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं एवं दीपों से सजाया गया था। गंगा आरती की शुरुआत देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर गणपति पूजन से हुई।

जी-20 देशों के विकास मंत्रियों सहित 200 विदेशी मेहमान प्रतिनिधियों का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर कर रहे थे।

Advertisement

इसके पूर्व जी 20 की बैठक में शामिल होने विदेशी मेहमानों का दल रविवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचा। वहां मेहमानों को टीका लगाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

जी 20 सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों के दल के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से होटल ताज तक प्रमुख चौराहों पर डमरू दलों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Advertisement

विदेशी मेहमानों का दल होटल ताज में विश्राम करने के बाद देर शाम नमो घाट पहुंचा। जहां से यह दल क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती में शामिल होने दशाश्वमेध घाट पहुंचा।

वाराणसी जी-20 देशों के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत

गौरतलब है कि जी-20 देशों के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार की देर शाम रात्रि भोज के साथ हुई। सोमवार को हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक शुरू होगी जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे। बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष वीडियो संबोधन से होगा।

लखनऊ में रविवार की देर शाम जारी एक बयान में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विदेशी आगंतुकों के सत्कार के लिए काशी में महाआरती का आयोजन किया गया।

बयान में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दशाश्वमेध की आरती पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।’’ एक अन्य बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी-20 देशों से काशी आये विदेशी मेहमानों का होटल ताज में स्वागत किया एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज में उनके साथ शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विदेशी मेहमानों से भी वार्ता की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से जी-20 बैठक के बाबत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को जी-20 का अंगवस्त्रम पहनाकर व लोगों स्मृति चिह्न भेंट किया।

यह भी पढ़ें: पूर्व IPS अधिकारी केके मिश्रा बने BCCI भ्रष्टाचार रोधी इकाई के नए प्रमुख 

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 12 June 2023 at 16:36 IST