अपडेटेड 25 January 2024 at 17:11 IST
जयपुर के आमेर फोर्ट पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, PM मोदी के साथ करेंगे रोड शो
Jaipur: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर पहुंच चुके हैं। यहां वह पीएम मोदी के साथ एक रोड शो भी करने वाले हैं।
- भारत
- 2 min read

France President Emmanuel Macron in Jaipur: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर पहुंच चुके हैं। वह दोपहर को आमेर किले पहुंचे, जहां स्वागत के लिए इकट्ठा हुए स्कूली छात्रों से मैक्रों ने मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद हैं।
इस दौरान इमैनुएल मैक्रों आमेर किले में राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना करते भी नजर आए। उन्होंने इस दौरान कलाकारों से बातचीत की।
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। वह सीधे जयपुर पहुंचे हैं। वह यहां पीएम मोदी के साथ रोड भी करेंगे। मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं। वह आज रात को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कहां-कहां जाएंगे मैक्रों?
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दौरे की शुरुआत आमेर किले से हुई है। यहां से वह विश्व धरोहर स्थल जंतर-मंतर जाएंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो करेंगे और फिर वह हवा महल में रुकेंगे।
Advertisement
रात में होंगे दिल्ली रवाना
जानकारी के अनुसार हवा महल में एक फोटो सेशन होगा। इसके बाद पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का दौरा करेंगे। रामबाग पैलेस में पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बता दें कि शुक्रवार (26 जनवरी) को रिपब्लिक डे पर आयोजित होने वाली इस परेड में फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 16:09 IST