sb.scorecardresearch

Published 23:09 IST, September 23rd 2024

फॉक्सकॉन, स्टेलेंटिस ने भारत में वाहन सेमीकंडक्टर तकनीक के लिए आरएंडडी केंद्र की स्थापना की

फॉक्सकॉन समर्थित वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी सिलिकॉनऑटो ने बेंगलुरु में अपना अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र स्थापित किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
chips in india
semiconductor chips in india | Image: Reuters

फॉक्सकॉन समर्थित वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी सिलिकॉनऑटो ने बेंगलुरु में अपना अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र स्थापित किया है। यह केंद्र वाहन क्षेत्र के लिए सेमीकंडक्टर उत्पाद डिजाइन करेगा और ‘सिस्टम-ऑन-चिप’ के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।

सिलिकॉनऑटो नीदरलैंड स्थित स्टेलेंटिस एनवी और होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

सिलिकॉनऑटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जीन लियू ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नया केंद्र वाहन उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए सिलिकॉनऑटो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी भारतीय टीम परिवहन के लिए एक स्मार्ट और सुरक्षित भविष्य के हमारे दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘बेंगलुरु, अपने समृद्ध प्रतिभा बल और संपन्न तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ हमारे नए डिजाइन केंद्र के लिए एकदम सही स्थान है।’’

फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आरएंडडी केंद्र स्टेलेंटिस सहित वाहन उद्योग के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और समाधानों के विकास में कंपनी की अभिनव क्षमताओं को गति देगा।

फॉक्सकॉन अपने इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की तैयारी कर रही है और साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना भी बना रही है।

सिलिकॉनऑटो ने बयान में कहा कि यह डिजाइन केंद्र इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और अन्य कार प्रौद्योगिकियों के लिए अगली पीढ़ी के सेमीकंडक्टर समाधान के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Updated 23:09 IST, September 23rd 2024